Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • रूस में बगावत के बीच जेलेंस्की-बाइडन की चर्चा, इस देश को समर्थन देगा अमेरिका

रूस में बगावत के बीच जेलेंस्की-बाइडन की चर्चा, इस देश को समर्थन देगा अमेरिका

नई दिल्ली: रूस में मौजूदा हालातों और यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आपस में बात की है. रक्षा सहयोग को लेकर ये बातचीत हुई जहां अमेरिका-यूक्रेन के बीच चर्चा की गई. गौरतलब है कि डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुके हैं लेकिन […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2023 08:57:52 IST

नई दिल्ली: रूस में मौजूदा हालातों और यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आपस में बात की है. रक्षा सहयोग को लेकर ये बातचीत हुई जहां अमेरिका-यूक्रेन के बीच चर्चा की गई. गौरतलब है कि डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुके हैं लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस युद्ध को रोकने के लिए दुनिया के सभी देश अपने-अपने पैतरे अपना चुके हैं लेकिन ये युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी ओर रूस में निजी सेना ने विद्रोह छेड़ दिया है जिसके बाद वहां बगावत के सुर तेज हो गए हैं. इन्हीं सब मामलों पर बाइडन और जेलेंस्की के बीच चर्चा हुई.

फोन पर हुई बातचीत

रविवार को व्हाइट हाउस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों देशों के नेतृत्व ने ‘रूस में हालिया घटनाओं’ के साथ-साथ ‘यूक्रेन के चल रहे जवाबी हमले’ पर चर्चा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान जेलेंस्की को उनका समर्थन किए जाने का विश्वास दिलाया. रविवार को बाइडन और जेलेंस्की के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. इस दौरान जेलेस्की ने बताया कि अमेरिका-यूक्रेन के बीच रूस में हो रहे विरोध से ‘रक्षा सहयोग पर और विस्तार से चर्चा की गई है.

क्या बोले जेलेंस्की?

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वैगनप ग्रुप के डर से रूस के राष्ट्रपति पुतिन मॉस्को से भाग गए हैं और कहीं पर छिपे हुए हैं. शनिवार को जेलेंस्की ने कहा कि पत्नी ने खुद के लिए ख़तरा तैयार कर लिया है. मॉस्को के खिलाफ वैगनर ग्रुप ने मोर्चा खोल दिया है ऐसे में वह (पुतिन) बहुत डरे हुए हैं जिसके बाद वह कहीं जाकर छिप गए हैं.

पीठ में छुरा घोंपा है- पुतिन

गौरतलब है कि शनिवार को वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन ने बेहद साफ़ शब्दों में कहा था कि जल्द ही देश को नया राष्ट्रपति मिलेगा. इससे पहले भी कई मौकों पर उन्होंने रूस की आलोचना की थी लेकिन ये शनिवार को उन्होंने साफ़ तौर पर पहली बार राष्ट्रपति पत्नी का नाम लिया था. इसपर पुतिन ने कहा था कि प्रिगोजिन ने उनकी पीठ पर छुरा घोंपा है जिसके बाद उन्हें बक्शा नहीं जाएगा.