Inkhabar

पुत्र मनोकामना के लिए मशहूर है ये हनुमान मंदिर

यूं तो अमृतसर मुख्य रूप से स्वर्ण मंदिर के लिए मशहूर है, पर इधर बड़ा हनुमान मंदिर भी कम महत्वपूर्ण नहीं है. यहां हर साल लंगूरों का मेला लगता है और यहां देश और विदेश से बच्चे लंगूर बनने के लिए आते हैं

Hanuman temple
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2016 17:30:07 IST
अमृतसर. यूं तो अमृतसर मुख्य रूप से स्वर्ण मंदिर के लिए मशहूर है, पर इधर बड़ा हनुमान मंदिर भी कम महत्वपूर्ण नहीं है. यहां हर साल लंगूरों का मेला लगता है और यहां देश और विदेश से बच्चे लंगूर बनने के लिए आते हैं.
 
माना जाता है कि यह मंदिर उस पवित्र धरती पर बना हुआ है जहां श्री रामायण काल में भगवान श्री राम की सेना और लव-कुश के मध्य हुए युद्ध के समय हनुमान जी को वट वृक्ष के साथ बांध दिया गया था क्योंकि श्री हनुमान जी लव-कुश से अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा छुड़वाने के लिए आगे बढ़े थे. वह वट वृक्ष आज भी विद्यमान है.
 
इस मंदिर में हर साल कार्तिक महीने के पहले नवरात्रे से शुरू होकर यह मेला 10 दिन चलता है. महिलाओं इधर श्री हनुमान जी पूरी श्रद्धा से मन्नत मांगने के लिए बड़ी तादाद में पहुंचती हैं. मन्नत पूरी होने पर सैंकड़ों की संख्या में छोटे-छोटे लड़के विशेष प्रकार का लाल रंग का जरी वाला चोला पहनते हैं और हाथ में छड़ी लिए हुए मंदिर के अंदर-बाहर मैदान में अपने सगे-संबंधियों के साथ नाचते हुए एक निराला दृश्य प्रस्तुत करते हैं.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो:

Tags