Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11, 17 नवंबर एपिसोड Video: हिना, बंदगी और बेनाफ्शा का हॉट बिकिनी अवतार, घरवालों की स्वीमिंग पूल में मस्ती

बिग बॉस 11, 17 नवंबर एपिसोड Video: हिना, बंदगी और बेनाफ्शा का हॉट बिकिनी अवतार, घरवालों की स्वीमिंग पूल में मस्ती

सलमान खान के होस्ट वाले मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के घर में अभी तक कंटेस्टेंट के बीच सिर्फ लड़ाई-झगड़े ही देखने को मिले हैं. लेकिन अब बिग बॉस के घर में पहली बार हॉटनेस का तड़का लग गया है. जी हां घर में हिनाखान, बंदगी कालरा, बेनाफ्शा सोनेवाल, पुनीश शर्मा, प्रियांक शर्मा और विकास गुप्ता समेत आकाश ददलानी स्वीमिंग पूल में मस्ती करते दिखे. इस दौरान जहां बिग बॉस के घर में पहली हिना खान का हॉट बिकिनी अवतार देखने को मिला तो वहीं बेनाफ्शा और बंदगी कालरा भी हॉट ब्लैक बिकिनी में मस्ती करती दिखीं.

बिग बॉस सीजन 11 के घर में सभी कंटेस्टेंट की स्वीमिंग पूल में मस्ती
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2017 16:32:42 IST

मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 के घर में पहले हफ्ते से ही कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला जारी है. अब बिग बॉस के घर में हॉटनेस का तड़का लग गया है. बिग बॉस के घर में पहली बार कंटेस्टेंट के बीच ऐसी मस्ती देखी गई है, जिसे इससे पहले किसी भी सीजन में दिखाई नहीं दी गई. दरअसल, बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट ने स्वीमिंग पूल में जमकर मस्ती की है. टीवी की संस्कारी बहू अक्षरा यानि हिना खान का सबसे हॉट अवतार में नजर आई हैं. हिना खान के अलावा बेनाफ्शा सोनेवाला, बंदगी कालरा भी बिकिनी में सुपरहॉट अवतार में नजर आई हैं.

दरअसल, बिग बॉस 11 का 17 नवंबर के एपिसोड यानि आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड में दर्शकों को पहली बार बिग बॉस में लड़ाई-झगड़ो के अलावा हॉटनेस का तड़का भी नजर आ रहा है. बिग बॉस 11 के एपिसोड 47 का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में प्रियांक शर्मा घर के गार्डन एरिया में बैठकर सपना चौधरी से कहते हुए नजर आते हैं कि आज सब स्वीमिंग पूल में डूब्बकियां मारते हैं. वहीं सपना हिना खान को स्वीमिंग पूल में डूब्बकियां लगाने के लिए कपड़े बदलने के लिए कहती हैं.

इसी के साथ गाना शुरू होता है ‘भींगा ये बदन तेरा…पानी में आग लगाए’. और इसी के साथ पहले बंदगी कालरा ब्लैक हॉट बिकिनी में नजर आती हैं. इसके बाद हिना खान भी ब्लैक हॉट बिकिनी पहने पहने स्वीमिंग पूल में कूद जाती हैं. बेनाफ्शा भी ब्लू कलर की हॉट बिकिनी में नजर आई हैं. वहीं स्वीमिंग पूल में प्रियांक शर्मा, पुनीश, आकाश, लव और विकास गुप्ता हिना खान, अर्शी खान, बेनाफ्शा के संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा स्वीमिंग पूल में काफी क्लोज होते दिख रहे हैं.

Bigg Boss 11, नवंबर 16, फुल एपिसोड: पुनीश शर्मा, बंदगी कालरा और लव त्यागी बने अलगे कैप्टेंसी के दावेदार

बिग बॉस 11, 16 नवंबर एपिसोड: आकाश ददलानी की ‘इस हरकत’ पर शिल्पा शिंदे के छलके आंसू

https://youtu.be/UAtZRYfJd-8

Tags