हांगकांग:रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु को रविवार को खेले गए हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर वन रैंकिंग की महिला शटलर ताई तजु यिंग ने मात दी. इस मैच में ताई यजु यिंग ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने खेल में किसी भी समय अपना नियंत्रण नहीं खोया. ताई तजु यिंग ने पीवी को 21-18,21-18 से मात दी. हांगकांग ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप साइना नेहवाल और प्रकाश पादुकोन केवल दो भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2010 और 1982 में में खिताब अपने नाम किया है.
हांकांग में खेले गए खिताबी मुकाबले में सिंधु ने मैच में कड़ा संघर्ष किया लेकिन पहले गेम में वह जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो सकीं. पहला गेम चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने 21-18 से अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे राउंड में भी सिंधु संघर्ष करती दिखाई दी. दूसरे गेम में सिंधु ने एक समय 11-9 से आगे चल रही थीं लेकिन इंग ने वापसी की और 21-18 से दूसरा गेम भी अपने नाम कर खिताब जीत लिया.
इससे सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप में शनिवार को शटलर पीवी सिंधु ने थाईलैंड की वर्ल्ड नंबर 6 रत्चनोक इंतानो हराकार फाइनल में प्रवेश किया था. पहले गेम को पीवी सिंधु ने रत्चनोक पर 21-12 और 21-17 से जीत हासिल की थी.
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने शुक्रवार को सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सिंधु ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की पांचवीं वरीय खिलाड़ी अकाने यामागुची को 36 मिनट तक चले इस मैच में 21-12, 21-19 से सीधे गेमों में पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी. विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर फिसली सिंधू ने शुरू से लेकर आखिरी तक जापानी शटलर पर दबाव बनाए रखा था. दूसरे गेम में जरूर यामागुची ने सिंधू को कड़ी चुनौती दी थी.
https://youtu.be/TP1b5A3kEdA
https://youtu.be/Ln4Nj_xCESw
ब्राजीली फुटबॉलर रोबिन्हो को मिली रेप मामले में 9 साल की सजा, देना होगा इतना जुर्माना