Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्रिकेट का शौक आपको रणवीर सिंह की मूवी में काम दिला सकता है

क्रिकेट का शौक आपको रणवीर सिंह की मूवी में काम दिला सकता है

डायरेक्टर कबीर खान 1983 के वर्ल्ड पर फिल्म बना रहे हैं . जिसमें कपिल देव की भूमिका के लिए एक्टर रणवीर सिंह का नाम फाइनल हुआ है लेकिन गावस्कर, बिन्नी, मोहिंदर अमरनाथ आदि सभी क्रिकेटर्स के लिए चेहरों की तलाश जारी है.

Ranveer Singh
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2017 14:48:43 IST

नई दिल्लीः अगर आप क्रिकेट खेलना जानते हैं और शौकिया तौर पर क्रिकेट खेलते भी हैं तो आपका ये शौक आपको रणवीर सिंह की फिल्म में उस ड्रीम टीम का हिस्सा बना सकता है, जिसने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था। कपिल देव की इस विनिंग टीम की कामयाबी पर डायरेक्टर कबीर खान एक मूवी बना रहे हैं, वो तो आपको पता ही होगा।

उस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के रोल में हैं, ये भी शायद आपको पता होगा। लेकिन आपको ये हम बता रहे हैं कि अभी तक रणवीर सिंह के अलावा और कोई नाम फायनल नहीं हुआ है। ऐसे में गावस्कर, बिन्नी, मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल, दिलाीप वेंगसरकर, विशन सिंह बेदी आदि सभी क्रिकेटर्स के रोल के लिए एक्टर्स की जरूरत है।

दंगल जैसी बड़ी फिल्मों में स्टोरी के मुताबिक एक्टर्स ढूंढने वाली एजेंसी मुकेश छाब़ड़ा कास्टिंग कंपनी इन सभी चेहरों के लिए ऐसे लड़कों को ढूंढ रही है, जो 22 साल से 35 साल के बीच हों और क्रिकेट खेलते रहे हों। ऐसे में अगर आपकी शक्ल, कद काठी या लुक 1983 की विनिंग क्रिकेट टीम के किसी भी सदस्य (कपिल देव को छोड़कर) तो समझिए आपकी लॉटरी निकल सकती है।

अगर आपको लगता है कि आपके लिए ये बेहतरीन मौका है तो देर ना करें, फौरन दिए गए मेल आईडी पर ये सब डिटेल भेज दें। एक हैडशॉट, एक फुल लैंथ पिक्चर, अपनी लम्बाई वगैरह की जानकारी, अपनी क्रिकेट प्लेइंग स्टाइल की जानकारी -एक क्रिकेट खेलते वीडियो के साथ, जिसमें क्रिकेटर्स की जर्सी ड्रेस के तौर पर हो। जिस मेल आईडी पर ये सब भेजना है, वो आईडी है- [email protected]। अपने बारे में बाकी जानकारी तो आप देंगे ही मसलन एक्टिंग का कोई तजुर्बा अगर हो तो।

यह भी पढ़ें- भारत के एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में जल्द हो सकती है डिज्नी की एंट्री, फॉक्स के साथ हुई मिलियन डॉलर डील

मेरा नाम जोकर का आइडिया राज कपूर को ऐसे मिला

 

Tags