Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 15 साल की उम्र में सलमान खान का पहला विज्ञापन, टाइगर श्रॉफ की मां आयशा के साथ टीन एज लाइफ का मजा लेते दिखे ‘टाइगर’

15 साल की उम्र में सलमान खान का पहला विज्ञापन, टाइगर श्रॉफ की मां आयशा के साथ टीन एज लाइफ का मजा लेते दिखे ‘टाइगर’

सलमान खान भले ही बॉलीवुड के 'टाइगर' हैं, आज सलमान खान के लाखों फैन्स हैं, लेकिन एक वो दौर भी था जब सलमान खान को कोई नहीं जानता था. दरअसल सलमान खान ने 15 साल की टीन एज में पहला विज्ञापन शूट किया था. जी हां सलमान खान ने 15 साल की उम्र में कैम्पा कोला का विज्ञापन किया था. ये उनका पहला विज्ञापन था. इस विज्ञापन में सलमान खान के साथ टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ भी मौजूद थीं.

सलमान खान का पहला विज्ञापन
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2017 01:03:05 IST

मुंबई: सलमान खान आज भले ही बॉलीवुड के सुल्तान हैं लेकिन एक वक्त वो भी था जब सलमान को कोई नहीं जानता था. आज सलमान खान के करोड़ो फैन्स हैं और सलमान जो भी कुछ करते हैं वो सुर्खियां बन जाती है. लेकिन एक वो दौर भी था जब बॉलीवुड के ‘बजरंगी भाईजान’ सलमान 15 साल के थे और अपनी टीन एज लाइफ का खुलकर मजा ले रहे थे. दरअसल हम बात कर रहे हैं सलमान खान के पहले एड की जो उन्होंने कोल्डड्रिंक के लिए किया था. वैसे तो सलमान खान आज भी तुफानी अंदाज में कोल्‍डड्रिंक की एड करते हैं.

आज से करीब 36 साल पहले भी सलमान कोल्‍डड्रिंक के ही दीवानें थे. जी हां. आज हम आपको सलमान खान का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो 36 साल पुराना है और सलमान के फैन्स के लिए बेहद खास है. दरअसल यह वीडियो सलमान खान के पहले विज्ञापन का है जो उन्होंने कैम्पा कोला ब्रांड के लिए किया था. सलमान खान उस वक्त सिर्फ 15 साल के थे.

सलमान खान के अलावा इस विज्ञापन में एक और शख्स बेहद खास है और वो हैं टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ. टाइगर श्रॉफ की मां और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ इस विज्ञापन में सलमान खान के अपोजित में नजर आ रही हैं. 15 साल के सलमान खान इस विज्ञापन अपनी टीन एज लाइफ का खुलकर मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस विज्ञापन को देखकर ये कहा जा सकता है कि कोल्‍डड्रिंक को लेकर सलमान खान का क्रश सालों पुराना है और कोल्‍डड्रिंक की यही दिवानगी आज भी सलमान खान तुफानी अंदाज में दिखाते हैं. 15 साल की उम्र में सलमान खान के पहले विज्ञापन (एड) का वीडियो देखें…

https://www.facebook.com/kailashpicturecompany/videos/1147805858595415/

‘टाइगर जिंदा है’ के लेटेस्ट पोस्टर में दिखा सलमान खान और कैटरीना कैफ का जबरदस्त अंदाज

Salman Khan Photos: ‘बीवी हो तो ऐसी’, ‘मैंने प्यार किया’ से लेकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक सलमान खान की ये 35 Photo देखकर आप भी कहेंगे क्या ‘स्वैग’ है

https://youtu.be/8zAdxhMJA8w

 

Tags