Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘टाइगर जिंदा है’ के लेटेस्ट पोस्टर में दिखा सलमान खान और कैटरीना कैफ का जबरदस्त अंदाज

‘टाइगर जिंदा है’ के लेटेस्ट पोस्टर में दिखा सलमान खान और कैटरीना कैफ का जबरदस्त अंदाज

'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शोयर किया है. इस पोस्टर में लमान खान और कैटरीना कैफ हाथ में गन लिए निशाना साधते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें सलमान ने कुछ देर पहले ही ट्वीट कर अपने फैंस से फिल्म देखने की अपील की है और साथ ही फिल्म का एक वीडियो भी शेयर किया है.

Zinda Hai new poster
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2017 14:29:07 IST

मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन में जुटे हैं. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार से चल रही है और ट्रेड पंडितों ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. इसी बीच फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने टाइगर जिंदा है का एक लेटेस्ट पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ हाथ में गन लिए निशाना साधते नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें सलमान खान ने कुछ देर पहले ही ट्वीट कर अपने फैंस से फिल्म देखने की अपील की है और साथ ही फिल्म का एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में गजब का एक्शन देखने को मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर को दमदार था ही, इसके अलावा फिल्म के गाने स्वैग से स्वागत और दिल दियां गलां ने भी लोगों की दिल जीत लिया है. अब तो बस बेताबी बढ़ी है फिल्म देखने की. 

आपको बता दें एक था टाइगर में सलमान और कैटरीना की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था तो उम्मीद पूरी है कि टाइगर जिंदा है में की ये खूबसूरत जोड़ी फैंस को निराश नहीं करेगी. इसके अलावा जिस तरह से टिकट की एडवांस बुकिंग चल रही है को भरोसा कम ही रखिए की हफ्ते भर आपको आसानी से टिकट मिलने वाली है.

हैदराबाद में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, 5 लोगों के साथ तेलुगू की एक बड़ी एक्ट्रेस गिरफ्तार

अनुष्का शर्मा संग विराट कोहली की लेटेस्ट फोटो देख आप भी कहेंगे रब ने बना दी जोड़ी

 

Tags