Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बर्थडे पर ‘रेस 3’ की शूटिंग करेंगे बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान

बर्थडे पर ‘रेस 3’ की शूटिंग करेंगे बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान

फैंस में बेताबी है की सलमान खान अपना ये बर्थडे भला कैसे मनाएंगे तो सलमान के चाहने वालों के लिए बता दें के इस बर्थडे पर सलमान बहुत व्यस्त हैं. खबरें आ रहे हैं के इस साल अपने बर्थडे पर सलमान फिल्म रेस 3 की शूटिंग करते नज़र आएंगे. वैसे सलमान अपने काम को लेकर काफी गंभीर रहते हैं, ऐसे में बर्थडे से ज़्यादा उनका धयान फिलहाल अपने काम पर है.

salman khan birthday
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2017 19:30:37 IST

मुंबई : सलमान खान के फिल्म टाइगर ज़िंदा हैं बॉक्स ऑफिस पर नोटों के बारिश कर रही हैं. वीकेंड में ही फिल्म 100  करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं. फिल्म की सक्सेस का जश्न तो बड़ा हैं ही साथ ही 27 दिसंबर भी सामने है यानि सलमान खान का बर्थडे तो डबल धमाल ऐसे में उनके फैंस में बेताबी है की सलमान अपना ये बर्थडे भला कैसे मनाएंगे तो सलमान के चाहने वालों के लिए बता दें के इस बर्थडे पर सलमान बहुत व्यस्त हैं. खबरें आ रहे हैं के इस साल अपने बर्थडे पर सलमान फिल्म रेस 3 की शूटिंग करते नज़र आएंगे. वैसे सलमान अपने काम को लेकर काफी गंभीर रहते हैं ऐसे में बर्थडे से ज़्यादा उनका धयान फिलहाल अपने काम पर हैं.

रेस 3 से जुड़े एक प्रवक्ता ने बताया, ‘सलमान खान मुंबई के फिल्म सिटी में 24 से 30 दिसंबर ताल अपने एक्शन फिल्म रेस ३ की शूटिंग में व्यस्त हैं. तो अब इस बात की तो पुष्टि हो गए के सलमान मुंबई में अपने बर्थडे पर होंगे. अब देखना होगा काम से फ्री होकर निकल पातें हैं अपने बर्थडे के लिए समय.

आपको बता दें फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलिन, डेज़ी शाह, साकिब सालेम और फ्रेड्डी दारुवाला नज़र आएंगे. इससे पहले रेस 2 में सैफ अली खान लीड रोल में नज़र आए थे लेकिन इस फिल्म में सलमान ने उन्हें रेप्लस कर दिया हैं. रेमो डीसूज़ा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. रेस 3 ईद के मौके पर रिलीज़ होगी.

मैरी क्रिसमस: वरुण धवन और कंगना रनौत ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, बच्चों को गिफ्ट में दिये स्कूल बैग

इलियाना डिक्रूज ने रचाई शादी ! फोटो शेयर कर बॉयफ्रेंड ऐंड्र्यू नीबोन को बताया पति

https://www.youtube.com/watch?v=7xxsvim9Vas

 

Tags