Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के बर्थडे प्लान का हुआ खुलासा, पनवेल फार्म हाउस पर आज होगा जश्न पार्टी में पहुंचेंगे ये खास मेहमान

सलमान खान के बर्थडे प्लान का हुआ खुलासा, पनवेल फार्म हाउस पर आज होगा जश्न पार्टी में पहुंचेंगे ये खास मेहमान

सलमान खान के खास दोस्त प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बताया, ‘हम हर साल सलमान का बर्थडे उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर मनाते हैं जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल होता है. मेरा पत्नी और मेरे बच्चे को भी इस दिन का इंतजार होता है और वो भी इसे मिस नहीं करना चाहते हैं. हम सभी घर से निकलने की तैयारी कर रहे हैं.

Salman Khan’s birthday plans
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2017 11:33:26 IST

मुंबई : हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म की सक्सेज का जश्न अभी सलमान ने मनाया नहीं है तो अब लो सलमान का बर्थडे भी आ गया. इस मौके पर बड़ी पार्टी तो बनती हैं. फैंस भी ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर अपने 52 बर्थडे का जश्न सलमान कैसे मना रहे हैं. तो चलिए हम कर देते हैं खुलासा की सलमान कहां और किसके साथ कर रहे हैं बर्थडे सेलिब्रेशन.

बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक सलमान खान के खास दोस्त प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बताया, ‘हम हर साल सलमान का बर्थडे उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर मनाते हैं जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल होता है. मेरा पत्नी और मेरे बच्चे को भी इस दिन का इंतजार होता है और वो भी इसे मिस नहीं करना चाहते हैं. हम सभी घर से निकलने की तैयारी कर रहे हैं. सलमान चाचू के बर्थडे के लिए मेरे बच्चे खासे उत्साहित हैं. ‘

सलमान की इस बर्थडे पार्टी में उनके परिवार के सदस्य जिसमें मलाइका अरोड़ा अमृता अरोड़ा उनके पति और बच्चे भी शामिल होंगे. इसके अलावा खबरें हैं कि पार्टी में सलमान खान की दोस्त यूलिया वंतूर और कैटरीना कैफ भी शामिल होंगी. इसके अलावा टाइगर जिंदा है के निर्देशक अली अब्बास जफर, ट्यूबलाइट के निर्देशक कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर के भी पार्टी में आने की उम्मीद है. तो सलमान के बर्थडे पार्टी की तस्वीरों का करें इंतजार देखना होगा इनके अलावा कौन कौन लेता है इस जश्न में हिस्सा.

salman khan birthday : सलमान खान के 52वें जन्मदिन पर शाहरुख खान किया इस खास अंदाज में wish

बर्थडे पर सलमान खान अपने फैंस को दे रहे हैं ये खास रिटर्न गिफ्ट

 

Tags