Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान से शादी की खबर पर खुलकर बोलीं कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर

सलमान खान से शादी की खबर पर खुलकर बोलीं कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर

सलमान खान के साथ शादी की अफवाह यूलिया वंतूर ने कहा,‘मुझे इस तरह के गॉसिप की पूरी जानकारी है. इसमें सो बाहुत की बातों में कोई हकीकत नहीं है. पर मैं लोगों को इस तरह की कहानियां बनाने से नहीं रोक सकती हूं. मैं सलमान खान का बहुत सम्मान करती हूं. मैं नहीं जानकी जिंदगी मुझे कहां लेकर जा रही है. तीन साल पहले मैं प्लान बना रही थी लेकिन हम जो उम्मीद करते हैं जरूरी नहीं सब उसी दिशा में चले.’

Iulia Vantur speaks on the marriage rumours with Salman khan
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2018 13:03:15 IST

मुंबई: सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर तो चर्चा में रहते ही हैं साथ ही साथ उनके अफेयर के किस्से भी बॉलीवुड गलियारे में जमकर सुर्खियां बटोरते हैं. टाइगर जिंदा है के बाद से कैटरीना कैफ के साथ उनकी नजदीकियों के किस्से सुनने को मिल रहे हैं. लेकिन कुछ दिनों पहले तक उनका नाम रोमानियाई ब्यूटी यूलिया वंतूर के साथ लिया जा रहा था, खबर तो ये भी आ रही थी की ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं. सलमान खान और यूलिया वंतूर ने इस खबर पर चुप्पी साध रखी लेकिन अब यूलिया ने सलमान से शादी की अफवाह पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

यूलिया हाल ही में हरजाई के पहले पोस्टर लॉन्च पर मनीष पॉल के साथ नजर आईं. इस मौके पर बाम्बे टाइम्स ने जब उनसे सलमान खान के साथ शादी की अफवाह पर सवाल किया तो यूलिया ने कहा,‘मुझे इस तरह के गॉसिप की पूरी जानकारी है. इसमें से बहुत सी बातों में कोई हकीकत नहीं है. पर मैं लोगों को इस तरह की कहानियां बनाने से नहीं रोक सकती हूं. मैं सलमान खान का बहुत सम्मान करती हूं. मैं नहीं जानती जिंदगी मुझे कहां लेकर जा रही है. तीन साल पहले मैं प्लान बना रही थी लेकिन हम जो उम्मीद करते हैं जरूरी नहीं सब उसी दिशा में चले.’यूलिया की इन बातों से कहीं न कहीं साफ लग रहा था कि वो सलमान को लेकर कितना गंभीर हैं लेकिन सलमान हैं कि समझने को ही नहीं तैयार हैं.

खैर सलमान खान फिलहाल अपनी फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं और हो सकता है कि यूलिया का ये दर्दे दिल उनके कान तक पहुंचे और वो जल्द से जल्द इस रिश्ते को कोई नाम देने की ओर कदम बढ़ाएं.

अरबाज खान ने किया साफ, दबंग-3 में चुलबुल पांडे की रज्जो कोई और नहीं सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा ही होंगी

ऋतिक रोशन और सुजैन खान क्या फिर कर रहे हैं शादी की प्लानिंग?

 

Tags