Inkhabar

OMG: चीन के इस शख्स ने सड़क को चोरी कर 51 हजार रुपए में बेचा

चीन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने जल्द अमीर बनने की चाहत में रातों-रात 800 मीटर सड़क की चोरी कर उसे 5 हजार युआन यानि 51 हजार रूपए में बेच दिया. हालांकि गिरफ्तार होने पर आरोपी ने सड़क को चुराने का अपना गुनाह कबूल कर लिया.

China Thief stole highway
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2018 02:39:58 IST

नई दिल्ली: चीन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने जल्द अमीर बनने की चाहत में रातों-रात 800 मीटर सड़क की चोरी कर उसे 5 हजार युआन यानिल 51 हजार रूपए में बेच दिया. जब गांव वालों ने सड़को को गायब देखा तो मामला सामने आया जिसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सड़क को चुराने का अपना गुनाह कबूल कर लिया.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह मामला चीन के जिानशु के सानकेशु का है. जहां झू नामक एक शख्स ने करीब 800 मीटर सड़क को खोदकर उसके कॉन्क्रीट को पास की ही फैक्ट्री को 5 हजार युआन यानि की 51 हजार रूपए में बेच दिया. गांव के लोगों पहले लगा कि सड़क पर मरम्मती का काम शुरू हुआ है. हालांकि शक करते हुए गांववालों ने इस बारे में पुलिस से शिकायत की तो पता चला कि सड़क पर मरम्मत नहीं बल्कि पूरी सड़क को ही चुरा लिया गया है.

जल्द ही वहां की पुलिस ने जांच करते हुए सड़क को चुराने वाले शख्स झू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में झू ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसका बिजनेस काफी समय से बेकार चल रहा था जिस वजह से उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था. झू ने बताया कि इस सड़क पर कोई नहीं गुजरता था इसलिए उसने सोचा इसे खोदकर निकलने वाले सिमेंट को बेचकर मिलने वाले पैसों से नया बिजनेस शुरू किया जाए. फिलहाल झू पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

OMG विराट कोहली को छोड़ वरुण धवन के साथ अनुष्का शर्मा मनाएंगी वैलेंटाइन डे!

OMG  बॉलीवुड में आने से पहले आयुष्मान खुराना स्लीपर ट्रेन में गाते थे गाना, वीडियो शेयर कर बताई अपने संघर्ष के दिनों की कहानी

Tags