Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भारतीय मुस्लिम को ‘पाकिस्तानी’ कहने वालों को 3 साल के लिए भेजे जेल- असदुद्दीन ओवैसी

भारतीय मुस्लिम को ‘पाकिस्तानी’ कहने वालों को 3 साल के लिए भेजे जेल- असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बजट सत्र के दौरान संसद में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक विशेष प्रकार के कानून की मांग की है. ओवैसी ने मांग की है कि अगर कोई भी शख्स किसी भारतीय मुस्लिम को पाकिस्तानी कहता है तो उसे सख्त से सख्त सजा का प्रावधान हो. मुसलमानों के हक में केंद्र सरकार ऐसा कानून लेकर आए. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस कानून में भारतीय मुस्लिमों को पाकिस्तानी कहने वाले लोगों को दंडित करते हुए तीन साल की सजा का प्रावधान हो.

AIMIM MP Asaduddin Owaisi on hajj subsidy
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2018 12:21:09 IST

नई दिल्लीः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बजट सत्र के दौरान संसद में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक विशेष प्रकार के कानून की मांग की है. ओवैसी ने मांग की है कि अगर कोई भी शख्स किसी भारतीय मुस्लिम को पाकिस्तानी कहता है तो उसे सख्त से सख्त सजा का प्रावधान हो. मुसलमानों के हक में केंद्र सरकार ऐसा कानून लेकर आए.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस कानून में भारतीय मुस्लिमों को पाकिस्तानी कहने वाले लोगों को दंडित करते हुए तीन साल की सजा का प्रावधान हो. हाल में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कश्मीरी छात्रों के साथ की गई मारपीट पर ओवैसी ने कहा, ‘खट्टर सरकार में प्रशासन संवैधानिक जिम्मेदारियां निभाने में नाकाम रहा. दो कश्मीरी छात्रों को मस्जिद से बाहर आने पर पीटा गया. खट्टर सरकार लोगों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. हम क्या संदेश दे रहे हैं? उन्होंने क्या अपराध किया है? कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. छात्रों पर हमला करने वाले लोग कौन हैं? सरकार लोगों को सुरक्षा देने के बजाय विचारधारा पर काम कर रही है.’

असदुद्दीन ओवैसी की इस मांग पर बीजेपी सांसद विनय कटियार ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सम्मान न करने वालों और भारत में पाकिस्तान का झंडा फहराने वालों को भी दंडित करने के लिए कानून बनना चाहिए. विनय कटियार ने आगे कहा, ‘दूसरी बात ये है कि मुसलमान इस देश में रहना ही नहीं चाहिए. उन्होंने जनसंख्या के आधार पर देश का बंटवारा कर दिया तो इस देश में रहने की क्या आवश्यकता थी? उनके अलग भू-भाग दे दिया गया, बांग्लादेश या पाकिस्तान जाए यहां क्या काम है उनका?’

पद्मावत विवाद को लेकर ओवैसी का PM मोदी पर निशाना, कहा- केवल मुसलमानों के लिए है 56 इंच का सीना

Tags