Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PNB Fraud Case: निरव मोदी से संबंध को लेकर निर्मला सीतारमण ने लगाया आरोप तो अभिषेक मनु सिंघवी ने दी मानहानि के दावे की धमकी

PNB Fraud Case: निरव मोदी से संबंध को लेकर निर्मला सीतारमण ने लगाया आरोप तो अभिषेक मनु सिंघवी ने दी मानहानि के दावे की धमकी

सीतारमण ने आरोप लगाया था रि कांग्रेस नेताओं ने गीतांजलि कंपनी को प्रमोट किया, उसको बिल्डिंग दी और आरोप हमारे ऊपर डाल रहे हैं. नीरव मोदी की कंपनी के लोन की शर्तें भी यूपीए सरकार ने आसान बनाईं.’ इसेक जवाब में सिंघवी ने कहा 'बीजेपी के नेता जिस तरह से मुझे नीरव मोदी मामले में खींच रहे हैं मैं उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा और मानहानि केस कर सकता हूं.'

निरव मोदी
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2018 20:09:18 IST

नई दिल्ली. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11500 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा नेता और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी पर पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी से फायदा लेने का आरोप लगाया था. वहीं इस आरोप के जवाब में सिंघवी ने मानहानि का दावा करने की बात कही है. सिंघवी ने कहा ‘बीजेपी के नेता जिस तरह से मुझे नीरव मोदी मामले में खींच रहे हैं मैं उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा और मानहानि केस कर सकता हूं.’

इसके अलावा सिंघवी ने कहा कि मेरा, मेरी पत्नी और मेरे बेटे का गीतांजलि से या फिर नीरव मोदी की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने बताया कि‘कमला मिल्स की एक प्रॉपर्टी में नीरव मोदी ने किराए पर एक ऑफिस लिया था. इस जगह का मालिकाना हक अद्वैत होल्डिंग्स के पास है, जिसमें मेरी पत्नी और बेटा निर्देशक हैं.’

उन्होंने कहा कि कई अन्य जगहों की तरह अद्वैत होल्डिंग्स की परेल में कमर्शल प्रॉपर्टी है जिसे कई साल पहले फायरस्टोन ने किराए पर लिया था. इसके साथ ही सिंघवी ने कहा, ‘न तो मेरे परिवार का और न ही अद्वैत होल्डिंग्स का मोदी और फायरस्टोन से कोई लेना-देना है। फायर स्टोन ने 2017 में कमला मिल्स वाली जगह को खाली कर दिया था.’ गौरतलब है कि सीतरमण ने आरोप लगाया था कि ‘कांग्रेस नेताओं ने गीतांजलि कंपनी को प्रमोट किया, उसको बिल्डिंग दी और आरोप हमारे ऊपर डाल रहे हैं. नीरव मोदी की कंपनी के लोन की शर्तें भी यूपीए सरकार ने आसान बनाईं.’

PNB के बाद एक और घोटाला, 5 बैंकों से 500 करोड़ लोन लेकर रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी फरार

PNB Fraud Case: शिवसेना का मोदी सरकार पर तंज, कहा- देश की बर्बादी के लिए निरव मोदी को RBI का गवर्नर बना देना चाहिए

Tags