Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ये देसी छोरी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को भी डांस में दे रही है टक्कर, देखें Video

ये देसी छोरी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को भी डांस में दे रही है टक्कर, देखें Video

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर एक लड़की की डांस वीडियो जमकर वायरल हो रही है. हजारों लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं. वीडियो में डांस करती यह देसी लड़की हरयाणवी डांस के लिए मशहूर सपना चौधरी को सीधा टक्कर दे रही है.

Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2018 03:03:32 IST

नई दिल्ली: अक्सर आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर वायरल होना रातों-रात लोगों को स्टार बना देता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में अपनी वायरल विडियो से चर्चा से आईं प्रिया प्रकाश वारियर को कह सकते हैं. प्रिया ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपने हरयाणवी डांस के लिए मशहूर डांसर सपना चौधरी को भी सोशल मीडिया पर वायरल होना फायदेमंद साबित हुआ. ऐसे में आजकल सोशल मीडिया पर एक लड़की की डांस वीडियो जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में यह लड़की किसी हरयाणवी गाने पर डांस कर रही हैं.

सविता नामक फेसबुक अकांउट से डाली गई इस वीडियो को हजारों की तादाद में लोगों ने पसंद भी किया है. वीडियो में देखकर लगता है कि लड़की किसी ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली है. वीडियो को देखें तो मालूम होता है कि इस लड़की को डांस करने का बेहद शौक है. वीडियो में डांस कर रही यह लड़की के ठुमके सपना चौधरी से बिल्कुल भी कम नहीं है. सूट-सलवार पहनकर जोरदार ठुमके लगा रही इस देसी छोरी की वीडियो को युवा पीढ़ी काफी पंसद कर रही है.

हालांकि, इस वीडियो को देखकर यह बिल्कुल भी  साफ नहीं  हो पा रहा है कि यह वीडियो किस गांव या शहर में बनाई गई है. लेकिन वीडियो में यह लड़की अपने डांस के दम पर हजारों लोगों का दिल जीत चुकी है. इस वीडियो को लोग फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए जमकर शेयर भी कर रहे हैं. 

https://www.facebook.com/savita.malik.5268/videos/336725560166014/

जाको राखे साइयां OMG ऊपर से कार निकल जाने के बाद भी इस बच्चे को नहीं आई कोई खरोंच, देखें वीडियो

Viral Video: स्कूल में टॉयलेट को नंगे हाथ से साफ करते दिखे बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

Tags