Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से की मुलाकात

शाहरुख खान ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से की मुलाकात

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो इन दिनों अपने परिवार के साथ भारत की 7 दिवसीय यात्रा पर हैं. बॉलीवुड किंगखान शाहरुख खान ने कनाडा के पीएम जस्टिन और उनके परिवार से मुलाकात की. शाहरूख खान, पीएम जस्टिन और उनके परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

shahrukh khan meets Canada PM justin trudeau and his family
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2018 08:27:38 IST

मुंबई. कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो इन दिनों भारत में 7 दिवसीय यात्रा पर हैं. कनाडा के पीएम जस्टिन अपने परिवार के साथ भारता की यात्रा पर आए हुए है. 20 फरवरी को मुंबई में कनाडा के पीएम बॉलीवुड किंगखान शाहरुख खान से मुलाकात की. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. फोटो में पीएम जस्टिन और उनका परिवार इंडियर कपड़ों में नजर आ रहा है. फोटो में शाहरूख खान पीएम के बच्चों से बात करते दिख रहे है.

कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो अपने परिवार के साथ 7 दिन की यात्रा पर भारत की यात्रा पर है. जस्टिन टूडो गुजरात और यूपी की यात्रा कर चुके है. पीएम जस्टिन और उनके परिवार की ताजमहल की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हूई थी. पीएम जस्टिन की यात्रा भारत और कनाडा के व्यपार के लिए काफी लाभदायक है. उनकी यात्रा दोनों देशो के बीच व्यपार बढ़ाने के लिए काफी लाभदायक है. जस्टिन का प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की यह पहली यात्रा है.

शाहरूख खान इन दिनों अपनी फिल्म जीरो को लेकर काफी बिजी चल रहे है. फिल्म जीरो में शाहरूख खान बौने का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में शाहरूख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार में है. शाहरूख की फिल्म जीरो में एडवांस ग्राफिस का प्रयोग किया जा रहा है. फिल्म के टीजर में शाहरूख खान के बौने किरदार को देखकर फैंस में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई है. फिल्म 25 दिसबंर को रिलीज हो रही है.

https://www.instagram.com/p/BfcUIewAZ7A/?hl=hi&tagged=shahrukhkhan

https://www.instagram.com/p/BfcTp95lFlc/?hl=hi&tagged=shahrukhkhan

सलमान खान समेत इन सितारों ने विलेन बनकर भी लूटा दर्शकों का दिल

गायक अंकित तिवारी के सगाई की पहली फोटो सामने आई, पल्लवी शुक्ला से 23 फरवरी को करेंगे शादी

राजकुमार राव के लिए सबसे खूबसूरत हैं गर्लफ्रेंड पत्रलेखा, बर्थडे पर कुछ इस अंदाज में किया विश

Tags