Inkhabar

इस होली मन का मैल दूर करें, रूठे दोस्त को ऐसे बोलें सॉरी

आज पूरे देश में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली का त्योहार रंगो का और गिले शिकवे दूर करने का त्योहार है. किसी ने कोई गलती की हो तो होली के दिन माफी मांग अपने गिले शिकवे दूर कर सकते है. कहा जाता है होली के त्योहार पर मन का मैल दूर किया जाता है. होली का त्योहार मन की सफाई का त्योहार है.

Say sorry to your best friend on holi
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2018 12:12:10 IST

नई दिल्ली. आज पूरे देश में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली का त्योहार रंगो का और गिले शिकवे दूर करने का त्योहार है. किसी ने कोई गलती की हो तो होली के दिन माफी मांग अपने गिले शिकवे दूर कर सकते है. इस दिन लोग अपने दिल में किसी के लिए कोई नफरत भी नही रखते है. होली के दिन लोग एक दूसरे को माफ कर देते है. कहा जाता है होली के त्योहार पर मन का मैल दूर किया जाता है. इस किसी के प्रति कोई घृणा होती है तो उसे माफ कर नई शुरूआत की जाती है. कहा जा सकता है होली का त्योहार मन की सफाई का त्योहार है. अगर आपके भी दोस्त आप से नाराज चल रहे है तो आप इस होली अपनी गलती मान कर अपनी दोस्ती में फिर नए रंग भर सकते है. कई बार लोगों को समझ नही आ रहा होता है कि किस तरह से माफी मांगे या अपनी बात कैसे रखें, रूठे दोस्त को कैसे मनाएं तो चलिए जानते है होली पर अपने रूठे दोस्त को कैसे मनाएं
होली के दिन अपने फ्रेंड को सॉरी बोले और अपने दिल की बात सामने रखें ऐसा करने से आपका दोस्त जरूर मान जाएगा. कई बार लोग सॉरी बोलने में बहुत टाइम लगा देते है. लेकिन सॉरी टाइम पर बोल देना चाहिए. क्योकि कोई भी सच्चा दोस्त सॉरी सुनते ही आपको मॉफ कर देगा या देगी.

कुछ दोस्त ऐसे होते है जिनका स्वभाव बहुत ही गुस्से वाला होता है. पता ही नहीं चलता किस बात पर नाराज है. आप सोच सोच कर परेशान होते है कि आखिर किया क्या मैने और अगर आपकी नाराज दोस्त आपसे बात बंद कर दो तो आप ज्यादा न सोचे उन्हें सॉरी कार्ड बनाकर उसमें अपनी गलतियों के बारे में पूछे. सॉरी देखने के बाद आपकी नाराज दोस्त जरूर मान जाऐगी.

कई बार हमें हमारी गलती नजर नहीं आती है हम सोचते रहते है कि हमारी तो कोई गलती ही नही वो बेवजह ही गुस्सा कर रही है. इस बात पर ध्यान दे कि कोई बेवजह नाराज नहीं होता है. नाराज भी वहीं होता है जो आपके करीब होता है. ऐसे मैं अपनी गलती पर माफी मांग दोस्ती को आगे बढ़ाए

Happy Holi 2018: इन GIF इमेज, HD Wallpapers के जरिए दें फेसबुक और व्हाट्सअप पर अपने दोस्तों को शुभकामनाएं

Holi Special: भांग पीकर ये भोजपुरी भंगिया जोगीरा नहीं गाया तो होली का मजा अधूरा रह जाएगा

होली 2018: बॉलीवुड में शुरू हुई होली की मस्ती, रंगों से सराबोर हुईं राखी सावंत ने शेयर की फोटो

https://www.youtube.com/watch?v=BgAch6R_hIA

Tags