Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • होली 2018: बॉलीवुड में शुरू हुई होली की मस्ती, रंगों से सराबोर हुईं राखी सावंत ने शेयर की फोटो

होली 2018: बॉलीवुड में शुरू हुई होली की मस्ती, रंगों से सराबोर हुईं राखी सावंत ने शेयर की फोटो

बॉलीवुड हो या फिर हो छोटा पर्दा हर कोई इस होली के त्योहार पर एक दूसरे को रंगों से रंग  देता है. सितारों के फैंस हर बार ये जाननें के लिए उत्सुक होते हैं कि उनके फेवरेट सितारे इस बार होली के इस कलरफुल त्योहार को कैसे मनाएंगे. तो एक एक करके सभी सितारों की होली की फोटोज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है.

rakhi sawant
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2018 19:07:52 IST

नई दिल्ली:  होली की मस्ती जगह जगह शुरू हो गई है. इस त्योहार में इतना प्यार इतनी मिठास की कहते हैं दुश्मन भी गले मिल जाते हैं. बॉलीवुड हो या फिर हो छोटा पर्दा हर कोई इस होली के त्योहार पर एक दूसरे को रंगों से रंग  देता है. सितारों के फैंस हर बार ये जाननें के लिए उत्सुक होते हैं कि उनके फेवरेट सितारे इस बार होली के इस कलरफुल त्योहार को कैसे मनाएंगे. तो एक एक कर के सभी सितारों की होली की फोटोज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. फिलहाल तो राखी सावंत ने होली खेलते हुए अपने कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. 

राखी सावंत किसी भी त्योहार को मनाने से कभी पीछे नहीं रहती हैं और सोशल मीडिया पर तो वो जमकर एक्टिव रहती ही हैं. इन तस्वीरों में राखी के ये रंगीन बाल और चेहरे पर गुलाल देखकर आपको लग रहा होगा कि बॉलीवुड में भी इन त्योहार का है कितना खास महत्व. हर साल इस त्योहार को बॉलीवु ड में जमकर सेलिब्रट किया जाता है. हालांकि इस बार श्रीदेवी के चले जानें से ये त्योहार बॉलीवुड के लिए फीका हो गया है लेकिन मनाने वाले अपने अपने तरीके से इस त्योहार को कम ज्यादा तरीके से मना ही रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bfx6b03l8Fh/?hl=en&taken-by=rakhisawant2511

https://www.instagram.com/p/Bfx6TezFFq3/?hl=en&taken-by=rakhisawant2511

 

Pari Box Office Prediction : अनुष्का शर्मा की फिल्म परी बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाल, पहले दिन 6 करोड़ की कमाई का अनुमान

भीड़ का फायदा उठाकर श्रीदेवी की अंतिम विदाई में जेब काटने की फिराक में थे पॉकेटमार, अरेस्ट

 

 

 

Tags