Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जाह्नवी कपूर ने अपने 21वें जन्मदिन पर ‘मॉम’ श्रीदेवी को याद कर लिखा भावुक लेटर, पढ़कर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें

जाह्नवी कपूर ने अपने 21वें जन्मदिन पर ‘मॉम’ श्रीदेवी को याद कर लिखा भावुक लेटर, पढ़कर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें

Janhvi Kapoor pens touching note for mum Sridevi: श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर आज 21 साल की हो गई हैं. लेकिन ये पहली बार हैं जब जाह्नवी बिना अपनी मां श्रीदेवी के जन्मदिन मनाएंगी. श्रीदेवी की आकस्मिक निधन के बाद पूरे बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा था. अपने जन्मदिन के मौके पर जाह्नवी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए अपनी मां को खोने का दर्द बयां किया हैं.

जाह्नवी कपूर को जन्मदिन पर आई मां श्रीदेवी की याद
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2018 14:32:52 IST

मुंबई. बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से जहां एक तरफ पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है. पति बोनी कपूर के अलावा बेटी जाह्नवी और खुशी को भी मां श्रीदेवी की मौत से दुख हैं. अक्सर मीडिया में अपने और श्रीदेवी के स्टाइल और उनके बीच के प्यार के बारे में चर्चा होती रहती थी. मां-बेटी की ये जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ी में से थी. जाहन्वी के हर बर्थडे पर श्रीदेवी का सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी के लिए प्यार साफ दिखाई देता था.

लेकिन इस बार जाह्नवी कपूर का यह पहला जन्मदिन है जो वो अपनी मां के बिना मना रही हैं. जाह्नवी आज 21 साल को हो गई हैं लेकिन उनके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष में उनकी मां साथ नहीं है. अपने 21वें जन्मदिन पर जाह्नवी ने एक पोस्ट के जरिए मां श्रीदेवी को खोलने का दुख जताया है, जिसे पढ़कर फैंस की आँखों में आँसू आ जाएंगे. अपने दिल का दर्द बयां कर रही जाह्नवी ने अपने पोस्ट में कहा हैं कि खुशी और मैंने केवल अपनी मां ही नहीं खोई है बल्कि पापा बोनी कपूर ने अपनी जान खोई हैं. वो एक एक्टर, मां और पत्नी से भी ज्यादा थी. पिछले कुछ दिनों में फैंस का दिया प्यार और उनकी दुआओं के लिए शुक्रिया.

फैंस से जाह्नवी ने ये भी अपील की है कि अपने मां बाप को प्यार करते रहे और हमेशा उन्हें ये जताते रहे कि आप उन्हें प्यार करते हैं. बता दें, 24 फरवरी की रात को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी के आकस्मिक निधन की खबर आई थी जिसके बाद पूरे देश और फिल्मी जगत में चांदनी को खोने का सदमा छाया रहा.

https://www.instagram.com/p/Bf2bjvYBRLZ/?utm_source=ig_embed

जाह्नवी कपूर तक इस शख्स ने पहुंचाई थी उनकी मां श्रीदेवी की मौत की खबर, ऐसे घटा पूरा घटनाक्रम

श्रीदेवी की अस्थियों को पति बोनी कपूर आज रामेश्वरम में करेंगे विसर्जित

Video: श्रीदेवी से बोनी कपूर ने किया था प्यार का इजहार, सलमान खान के शो दस का दम में कबूली थी ये बात

Tags