Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस फेम रोशेल राव ने लंबे अफेयर के बाद कीथ सिकेरा संग रचाई शादी

बिग बॉस फेम रोशेल राव ने लंबे अफेयर के बाद कीथ सिकेरा संग रचाई शादी

बिग बॉस कंटेस्टेंट रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने शादी रचा ली है. दोनों ही सितारों ने बहुत ही गुपचुप तरीके से शादी रचाई. इनकी शादी में केवल करीबी और परिवार के खास लोग ही शामिल हुए. बता दें दोनों पिछले काफी समय से रिलेशन में थें. रोशेल राव और कीथ सिकेरा की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Rochelle Rao and Keith Sequeira got married
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2018 14:16:54 IST

मुंबई. हाल में ही दीपिका कक्कर और शोएब इब्राहिम ने शादी रचाई और हमेशा हमेशा के लिए शादी के इस पवित्र बंधन में बंध गए. इसी तरह इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट कीथ सिकेरा और रोशेल राव ने शादी रचा ली है. दोनों ने बेहद गुपगुप तरीके से शादी रचाई है. दोनों ने ही शादी से पहले किसी को भी तलब नहीं किया. शादी की फोटोज आने के बाद ये खबर मीडिया में छाई.

‘बिग बॉस’ के बाद ‘द कपिल शर्मा’ में नजर आने वाली रोशेल राव और कीथ सिकेरा पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में थें. बिग बॉस में भी दोनों कपल साथ में नजर आए थें. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी में केवल बेहद करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए. अभी दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. दोनों ने क्रिश्चिन धर्म की परंपराओं के अनुसार शादी की. दोनों ने पिछले फरवरी में सगाई की थी.

इस खास दिन रोशेल ने व्हाइट कलर का गाउन और कीथ ने ब्लू कलर का सूट पहना था. दोनों इस लिबास में बेहद खूबसूरत दिख रहे थें. दोनों की फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इनके फैंस ने इनकी नई जिंदगी के लिए विशज दी. बताते चलें कि फिल्मी जगत की दुनिया में पिछले साल ही सुरवीन चावला-अक्षय ठक्कर, भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया और आश्का गोराडिया-ब्रेंटगोबल शादी के बंधन में बंधे. जिसके बाद हाल में ही दीपिका कक्कर और शोएब इब्राहिम शादी की.

https://www.instagram.com/p/Bf7eV5PjtY0/?taken-by=keithsequeira

https://www.instagram.com/p/Bf7ddG0hNlB/?utm_source=ig_embed

यहां दूसरी शादी करने पर पति को मिलेगा सरकार की तरफ से शानदार इनाम!

विराट कोहली संग श्रीदेवी के परिवार वालों से मिलने पहुंचीं अनुष्का शर्मा

Oscars 2018 Winners Lists: गैरी ओल्डमैन बेस्ट एक्टर, फ्रांसेस मैकडोरमेंड बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित

 

Tags