नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में एक युवा टीवी अभिनेत्री मौमिता साहा का ने आत्महत्या कर ली है. मौमिता का शव दक्षिणी कोलकाता के रीजेंट पार्क इलाका स्थित उनके फ्लैट के कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया गया. पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पुलिस ताला तोड़कर 23 साल की मौमिता साहा के फ्लैट के अंदर घुसी, जहां उन्होंने अभिनेत्री का शव कमरे के पंखे से लटकता हुआ पाया, कुछ महीने से वह इस फ्लैट में किराये पर रह रही थीं.