Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी ने बीजेपी को बताया कौरव, कांग्रेस को पांडव, पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला

कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी ने बीजेपी को बताया कौरव, कांग्रेस को पांडव, पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मुझे कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन हमने जो आखिरी सरकार बनाई थी, वह लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाई.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2018 17:05:06 IST

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस अधिवेशन के अंतिम दिन नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि सदियों पहले कुरुक्षेत्र में एक बड़ा लड़ाई का मैदान था. कौरव शक्तिशाली और घमंडी थे, जबकि पांडव संयमी और सत्य के लिए लड़ने वालों में से थे. कौरवों की तरह आरएसएस और बीजेपी सत्ता के लिए लड़ाई कर रहे हैं और कांग्रेस पांडवों की तरह सत्य के लिए. राहुल ने कहा कि क्या भारत झूठ के लिए जिएगा, वह सच का सामना करेगा.

आज भ्रष्टाचारी और ताकतवर लोग में है, जो देश की बहस को कंट्रोल करना चाहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मुझे कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन हमने जो आखिरी सरकार बनाई थी, वह लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाई. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि पीएम ने हमारा ध्यान भटका दिया. कभी गब्बर सिंह टैक्स तो कभी योगा, लेकिन असल मुद्दों के बारे में बात नहीं की. मगर कांग्रेस को सत्य और न्याय हासिल करने से रोका नहीं जा सकता.कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, उन्होंने (बीजेपी) देश के मुस्लिमों से कहा कि तुम यहां के नहीं हो, जबकि उन्होंने इस देश का समर्थन किया है. उन्होंने तमिलों से अपनी खूबसूरत भाषा बदलने को कहा. उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट के लोगों से कहा कि तुम जो खाते हो हमें पसंद नहीं. उन्होंने महिलाओं से कहा कि सही ढंग से कपड़े पहनो.

अमित शाह को बताया हत्यारा: राहुल ने कांग्रेस महाधिवेशन में कहा, मोदी का मतलब क्या है? मोदी नाम भारत के सबसे बड़े क्रूर पूंजीपतियों और भारत के प्रधान मंत्री के बीच मिलन का प्रतीक है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे हत्या के आरोपी को पार्टी का अध्यक्ष बना देते हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए वह कभी एेसा होने देना नहीं चाहते. राहुल ने कहा, उन्होंने गौरी लंकेश और कलबुर्गी से कहा कि हमसे सवाल करो और तुम मारे जाओगे. उन्होंने ईमानदार व्यापारियों से कहा कि जुबान बंद रखो और अपनी गाढ़ी कमाई भ्रष्ट अफसरों को लूटने दो.

कांग्रेस महाधिवेशन में पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसे चिदंबरम- मनमोहन सिंह ने गरीबी घटाई, BJP ने बढ़ाई

मनमोहन सिंह का पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला- BJP सरकार ने चौपट कर डाली अर्थव्यवस्था

 

Tags