Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ek Do Teen song review: जैकलीन फर्नांडिस ने अपने डांस से जीता दर्शकों का दिल लेकिन माधुरी की नजाकत के आगे रह गईं फीकी

Ek Do Teen song review: जैकलीन फर्नांडिस ने अपने डांस से जीता दर्शकों का दिल लेकिन माधुरी की नजाकत के आगे रह गईं फीकी

बागी 2 फिल्म का आइटम सॉन्ग एक दो तीन रिलीज हो चुका हैं. जैकलनी फर्नांडिस गानें को अपने सेक्सी अंदाज से पेश किया हैं. माधुरी पर फिल्माएं गाने में जैकलीन के लटके झटके काफी अच्छे है. जैकलीन ने अपनी हॉटनेस के साथ गाने में चार चांद लगाने में कामयाब रही हैं. बॉलीवुड में माधुरी से अपने एक्सप्रेशन के लिए जानी जाती है. लेकिन गाने में जैकलीन वाकई बहुत सेक्सी एक्सप्रेशन दिए हैं.

Jacqueline Fernandez turns Madhuri Dixit songs ek do teen look in Baaghi 2 Movie
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2018 13:28:30 IST

मुंबई. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 फिल्म का आइटम सॉन्ग एक दो तीन रिलीज हो चुका हैं. जैकलीन फर्नांडिस गानें को अपने सेक्सी अंदाज से पेश किया हैं. माधुरी पर फिल्माएं गाने में जैकलीन के लटके झटके काफी अच्छे है. जैकलीन ने अपनी हॉटनेस के साथ गाने में चार चांद लगाने में कामयाब रही हैं. बॉलीवुड में माधुरी से अपने एक्सप्रेशन के लिए जानी जाती है. लेकिन गाने में जैकलीन वाकई बहुत सेक्सी एक्सप्रेशन दिए हैं. जैकलीन के सेक्सी एक्सप्रेशन काफी पसंद किए जा रहे हैं. गाना रिलीज होते ही काफी वायरल हो रहा हैं. गाने के रिलीज होते ही गाने को 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कहा जा रहा है कि गाने में जैकलीन अपना काम बखूबी से किया हैं. लेकिन माधुरी की नजाकत के आगे जैकलीन थोड़ी फीकी पड़ गई हैं. जो नजाकत 1988 में माधुरी के थे वैसा तो जैकलीन कमाल नहीं कर पाई.

29 साल बाद इस गाने का रिमेक किया गया है. गाने में माधुरी का फेमस डांस स्टेप रखा गया हैं. गाने में जैकलीन बिकिनी के साथ कलरफूल ड्रेस में अपना धमाकेदार जलवा दिखाती दिख रही हैं. एक दो तीन गाना साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म तेजाब का गाना है. इस गाने से माधुरी रातोंरात स्टार बनी थी. गाने के रिलीज से बाद माधुरी को लोग मोहनी नाम से जानने लगे थे. वहीं अब बॉलीवुड को 29 साल बाद नई मोहनी मिल गई हैं. अब देखना नई मोहनी को पुरानी मोहनी की तरह दर्शको का प्यार मिलता है या नहीं

अहमद खान की डायरेक्ट फिल्म बागी 2 फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा पेश किया गाया हैं. फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी. फिल्म में एक्शन सीन की भरमार है. बागी 2 में टाइगर और दिशा का रफ एंड टफ लुक फैंस को काफी पंसद आ रहा हैं. रियल लाइफ में तो दोनों की कैमेस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है लेकिन अब फैंस फिल्म में भी दोनों की कैमेस्ट्री और रोमांस को देखने के लिए उत्सुक है. इससे पहले फिल्म बागी में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आईं थी. फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था.

शाहरुख खान के I Love U का कैटरीना कैफ ने इस रोमांटिक फोटो के साथ दे दिया जवाब

सोनू निगम ने अपने गाने से करण जौहर की मां के बर्थडे में लगाया चार चांद, इन सितारों ने शिरकत

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 का 123 सॉन्ग रिलीज, जैकलीन फर्नांडिस के लटके झटके दिखे कमाल

Tags