Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: नवरात्रि में इस मंत्र का जाप करने से हर समस्या होगी दूर

गुरु मंत्र: नवरात्रि में इस मंत्र का जाप करने से हर समस्या होगी दूर

गुरु मंत्र में आज नवरात्रि पूजा पाठ और मंत्र पर बात की जाएगी. मां दुर्गा को प्रसन्न करने वाला महामंत्र, कितने मंत्रो का जाप दिलाएगा सिद्धी, मां सर्वेश्वरी का स्वरूप जीवन बदल देगा, इन सभी विषयो पर चर्चा होगी.

Guru Mantra: know the how do worship god in navratri according your kundali
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2018 11:07:21 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज नवरात्रि पूजा पाठ और मंत्र पर बात की जाएगी. मां दुर्गा को प्रसन्न करने वाला महामंत्र, कितने मंत्रो का जाप दिलाएगा सिद्धी, मां सर्वेश्वरी का स्वरूप जीवन बदल देगा, इन सभी विषयो पर चर्चा होगी.

संसार की सभी शक्तियां एक दूसरे से जूड़ी हुईं है. मां सर्वश्वरी का स्वरूप रखने के लिए आपके घर में ही दिया है. जैसे सुर्य घर में सुर्य पिता का स्वरूप होता हैं. चंद्र ग्रह घर मां, दादी और नानी चंद्रमा का ही स्वरूप है. घर में आपकी बहन बुध ग्रह का स्वरूप होती है. मंगल ग्रह और इस ग्रह का स्वामी मंगल ग्रह होता है. घर में मंगल ग्रह का स्वरूप भाई होता है. चचरे भाई भी मंगल ग्रह का स्वरूप होते है. बात करते है बृहस्पति ग्रह कि बृहस्पति ग्रह को गुरू भी कहते है आपके जो गुरु है वह ही बृहस्पति का स्वरूप है घर में दादा भी बृहस्पति का ही स्वरूप है. या फिर मंदिर के पंडित जी भी बृहस्पति का स्वरूप होता है.शुक्र मां लक्ष्मी होती है. आपके घर में शुक्र आपका जीवन साथी है. महिलाओं के लिए भी उनका जीवन साथी शुक्र है या कहे की लक्ष्मी और पुरुष के लिए उनकी जीवनसाथी उनकी लक्ष्मी है.

शनि ग्रह के देवता है भैरो और आपके घर में आपके चाचा शनि है. घर में राहु और केतु नहीं है. राहु केतु धरती पर है. जो भी प्रसन्न की चीज आपको दिलाए वो भी राहु की ही देन है आपको गुस्सा दिलाए घर में लड़ाई कराए वह सब राहु की देन है.अगर आप अपनी सभी मनोकामना को पूरा करना चाहते है तो इन सभी रिश्तों से बना कर चले. कभी भी अपने रिश्तों का अनादर ना करें अगर आप भी नवरात्रि से जुड़े सवाल पूछना चाहते हैं तो इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में जवाब दे रहे हैं गुरु विशिष्ठ जी.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के अनुसार नवरात्रि में कैसे करें मां सर्वेश्वरी को प्रसन्न

गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार देवी देवताओं की पूजा करने से पूरी होती है मनोकामना

Tags