Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Box Office Collection Day 7: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ ने पहले हफ्ते में बनाया रिकॉर्ड, 2018 की दूसरी बनी हिट फिल्म

Box Office Collection Day 7: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ ने पहले हफ्ते में बनाया रिकॉर्ड, 2018 की दूसरी बनी हिट फिल्म

Baaghi 2 Box Office collection Day 7: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म 'बागी 2' बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'बागी 2' ने एक ही हफ्ते में 112 करोड़ की कमाई तक साल 2018 की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन गई है. टाइगर श्रॉफ फिल्म 'बागी 2' एक ही हफ्ते में 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो गई है.

Box Office Collection Day 7: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' ने पहले हफ्ते में बनाया रिकॉर्ड, 2018 की दूसरी बनी हिट फिल्म
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2018 17:19:03 IST

मुंबई: साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी 2’ टाइगर श्रॉफ के लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं है. टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. इतना ही नहीं बागी 2 ने एक ही हफ्ते के अंदर कमाई के मामले में 110 करोड़ का आंकड़ा पार करके नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. 6 दिन में 100 करोड़ की क्लब में शामिल होकर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 इस साल की सेकेंड हाईयेस्ट ग्रॉसर फिल्म यानि साल की सबसे सफल फिल्मों में दूसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज करवा चुकी है.

दरअसल साजिद साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी 2’ ने सांतवे दिन यानि गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 7.95 करोड़ रुपए की कमाई ही. बागी 2 अब तक बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इसी के साथ टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से दूसरे नंबर पर पहुंचे चुकी है. जबकि इस साल सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों में पहले नंबर पर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ है.

बता दें बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया था. फिल्म ने दूसरे दिन 20.40 करोड़, तीसरे दिन 27.60 करोड़, चौथे दिन 12.10 करोड़ और पांचवे दिन 10.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. छठे दिन यानि बुधवार को फिल्म ने 9.10 करोड़ और गुरुवार को यानि 7वें दिन 7.95 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ‘बागी 2’ अब तक 7 दिन में कुछ 112 करोड़ की कमाई कर चुकी है. बता दें इससे पहले सिनेमाघरों में रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी रिलीज हुई थी. हिचकी ने 35.60 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं अजय देवगन की फिल्म रेड ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 96.97 करोड़ की कमाई की. 

करीना कपूर के अलावा मानुषी छिल्लर भी होंगी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड की ब्रांड एम्बेसडर

बिग बॉस 11 खत्म होने के बाद भी एक साथ रह रहे पुनीश बंदगी, लिव इन रिलेशनशिप पर दिया ये जवाब

Tags