Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जानिए कौनसी चमतकारी अंगूठी दिलाएगी परेशानियों से छुटकारा

फैमिली गुरु: जानिए कौनसी चमतकारी अंगूठी दिलाएगी परेशानियों से छुटकारा

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसी अंगूठियों के बारे में बताया है जिनको धारण करने से आपकी कई परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

these charismatic rings may help you get rid of many problems
inkhbar News
  • Last Updated: April 28, 2018 16:54:57 IST

नई दिल्ली. आप अंगूठी जरुर पहनते होंगे. हाथो में चमकती हुई अंगूठियां देखने में जितनी अच्छी लगती हैं अगर सही से पहनी जाए तो चमत्कार भी कमाल के करती हैं. आप अंगूठी से जुड़ी कुछ कमाल की जानकारी जान लीजिए. अब  फैमिली गुरु में जय मदान के बताए तरीके से पहनिए और अंतर देखिए.

पुखराज पांच रत्ती चांदी या गोल्ड की अंगूठी में तर्जनी उंगली में गुरुवार को पहनें. फिरोज सात रत्ती चांदी में मढ़वाकर शुक्रवार को दाहिने हाथ की छोटी अंगुली में पहने. जल्दी शादी होने के योग बनेंगे. काले घोड़े की नाल या अंगूठी ‘कृत्तिका नक्षत्र’ वालें दिन घर के प्रवेश द्वार या अंगुली में धारण करने से किसी की साजिश आपको छू नहीं पाएगी.

अगर आप अपने कारोबार या दुकान में सफलता चाहते हैं तो सोमवार को सुबह नई अंगूठी को गंगाजल में धोकर गाय के दूध में डुबो दें, उसमें थोड़ी-सी शक्कर, तुलसी के पत्ते और कोई भी सफ़ेद फूल डाल दें. इसके बाद नहाकर अंगूठी को पहन लें. ऐसा करने से कारोबार में मुनाफा होगा. जो लोग मोटापे से मुक्ति चाहते हैं उन्हें अनामिका उंगली रिंग फिंगर में रांगे की अंगूठी पहनना चाहिए. अंगूठी पहनने के लिए सबसे अच्छा दिन रविवार है. रांगे की अंगूठी सोना-चांदी की दुकान पर मिल जाएगी. किसी भी रविवार के दिन थोड़ा सा काला धागा अपनी अनामिका उंगली पर लपेट लें. इसके बाद रांगे के मेटल से बनी अंगूठी को पहन लें. अंगूठी इस तरह पहनें कि वो काला धागा दिखाई ना दें. प्यार में सफलता के लिए पन्ने की अंगूठी धारण करना चाहिए.इससे जल्द ही आपको प्यार मिलेगा.

फैमिली गुरु: पीपल के पत्ते के इस उपाय से होगी संतान की प्रप्ति

फैमिली गुरु: कई परेशानियों से बचाएंगे झाड़ू से जुड़े ये शकुन-अपशकुन

 

 

Tags