Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुुरु: शनि की साढ़ेसाती से बचाएंगे घोड़े की नाल के ये उपाय

फैमिली गुुरु: शनि की साढ़ेसाती से बचाएंगे घोड़े की नाल के ये उपाय

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने शनि की साढ़ेसाती के बचाने वाले उपाय बताए हैं. उन्होंने बताया कि घोड़े की नाल से जुड़े ऐसे उपाय बताए हैं जिससे शनि के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है.

family guru: tips related to horseshoe will save you from shani sadhesati
inkhbar News
  • Last Updated: April 28, 2018 16:58:32 IST

नई दिल्ली. आपने अक्सर सुना होगा घोड़े की नाल के एक से बढ़कर एक अचूक उपाय होते हैं. ऐसे में जय मदान ने आपको घोड़े की नाल से जुड़े सात अचूक उपाय बताए हैं. उन्होंने बताया कि शनि की साढ़े साती या ढय्या चल रही हो तो किसी शनिवार को काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी विधिपूर्वक दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करना चाहिए. आपके बिगड़े काम बन जाएंगे और साथ ही धन लाभ भी होगा.

1. एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें काले घोड़े की नाल डाल दें. अब इस कटोरी को अपने सिर से पैर तक 7 बार घुमा कर किसी सुनसान जगह पर गाड़ दें. इससे बुरी नजर भी उतर जाएगी और यदि शनि दोष होगा तो वह भी कम होगा.
2. अपनी लंबाई के बराबर काला धागा लें और उसमें 8 गठानें लगा लें. इस धागे को तेल में डूबोकर काले घोड़े की नाल पर लपेट लें और शमी वृक्ष के नीचे गाड़े दें. इससे सभी प्रकार के दुख-तकलीफों से मुक्ति मिलेगी.
3. अपने पैसों से किसी काले घोड़े के पैरों में नाल लगवा दें. इससे भी शनिदेव बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्त की हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं. इससे साढ़ेसाती व ढय्या के अशुभ प्रभाव में भी कमी आती है.
4.काले घोड़े की नाल से एक कील या छल्ला बनवा लें, शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भर कर ये छल्ला या कील उसमें डाल कर अपना मुंह देखे और पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. इससे शनि दोष में कमी आएगी.
5. काले घोड़े की नाल एक काले कपड़े में लपेट कर अनाज में रख दो तो अनाज में वृद्धि होती है और तिजोरी में रख दें तो धन संबंधी लाभ होता है. घर में बरकत बनी रहती है.
6. घर में क्लेश रहता हो, आर्थिक उन्नति नहीं हो रही हो या कोई आपके खिलाफ साजिश कर रहा है तो घर के मुख्य द्वार पर नाल को अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार में लगा दें. आपके ऊपर आ रही हर समस्या का हल निकेलगा.
7. दुकान ठीक से नहीं चल रही हो लगातार नुकसान हो रहा हो तो दुकान के मेन गेट की चौखट पर नाल को अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार में लगा दें. आपकी दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगेगी और मुनाफा होगा.

फैमिली गुरु: कई परेशानियों से बचाएंगे झाड़ू से जुड़े ये शकुन-अपशकुन

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो समाज में बढ़ेगा मान सम्मान

 

 

Tags