Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉबी देओल, सनी देओल और धर्मेंद्र की ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ का मजेदार पोस्टर रिलीज

बॉबी देओल, सनी देओल और धर्मेंद्र की ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ का मजेदार पोस्टर रिलीज

Yamla Pagla Deewana Phir Se poster: बॉलीवुड की रियल लाइफ बाप बेटे की जोड़ी धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल एक बार फिर से अपनी नई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ दृश्कों को हंसाने आ रहे हैं. आज फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा लेकिन इससे पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है. हालांकि हाल ही में फिल्म में तीनों स्टार का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था.

Yamla-Pagla-Deewana-Phir-Se-latest-poster
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2018 10:46:20 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र, उनके बेटे और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर दृश्कों को अपनी नई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ हंसाने आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म में मौजूद स्टार का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था. इन पोस्टर में धर्मेंद्र, सनी देओल, और बॉबी देओल के अलग अलग पोस्टर रिलीज किये गये थे.

इन पोस्टर में धर्मेंद्र स्माइल फेस के साथ नजर आ रहे हैं तो बॉबी देओल और सनी एंग्री लुक में नजर आ रहे हैं. आज ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ का पोस्टर रिलीज किया गया है. इसमें तीनों बाप बेटे की जोड़ी एक साथ नजर आ रही हैं. हालांकि फिल्म का आज टीजर भी रिलीज होने वाला है लेकिन इससे पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है.

बता दें कि, ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ फिल्म का तीसरा पार्ट है इस पोस्टर में धर्मेंद्र मजाकिया अंदाज में आंख मारते हुए नजर आ रहे हैं तो सनी और बॉबी उन्हें संभाल रहे हैं. ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ 15 अगस्त को सिनेमा घर में रिलीज होगी. ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ धर्मेंद, सनी देओल, बॉबी देओल 2011 की यमला पगला दिवाना फिल्म की फ्रेंचाइज है.

गौरतलब है कि, ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में तीनों रियल लाइफ बाप बेटे की जोड़ी के अलावा सलमान खान, शत्रुघ्न सिन्हा, रेखा और सोनाक्षी सिन्हा भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले है. खबरों की माने तो फिल्म में सालों बाद रेखा और धर्मेंद्र की जोड़ी अपने हीट सॉन्ग ‘रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है’ पर डांस करते नजर आएंगे. 

Inkhabar

Inkhabar

 

रेस 3 के प्रमोशन के लिए पहुंचे सलमान खान ने किया कथक तो ऑडियंस की सांसे गई थम

यमला पगला दीवाना फिर से में रेखा के रैपर पर धर्मेंद्र, शत्रुघन सिन्हा और सलमान खान करेंगे डांस

Tags