Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहिद कपूर के साथ लंच डेट पर गईं मीरा राजपूत ने अपने बेबी बंप को किया फ्लॉन्ट

शाहिद कपूर के साथ लंच डेट पर गईं मीरा राजपूत ने अपने बेबी बंप को किया फ्लॉन्ट

शाहिद कपूर इन दिनों पत्नी मीरा राजपूत के साथ समय बिता रहे हैं. दोनों को हाल ही में लंच डेट पर देखा गया जहां मीरा वाइट ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई. मीरा कई बार पब्लिक प्लेस पर बेबी बंप के साथ दिखाई दी हैं इस दौरान उनका स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में भी खूब चर्चा हुई. शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

Mira Kapoor flaunts her baby bump
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2018 17:15:05 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत लंच डेट पर निकले जहां कैमरों ने मीरा को उनके बेबी बंप के साथ कैप्चर किया. मुंबई में बारिश के सुहाने मौसम में शाहिद मीरा को लंच डेट पर लेके गए. इस मौके पर शाहिद ब्लैक शॉर्ट्स और ग्रे टीशर्ट के साथ वाइट कैप में कूल लुक में दिखे तो मीरा वाइट शॉर्ट ड्रेस में फैशनेबल लग रही है.

शाहिद इन दिनों अपनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जो इस साल 31 अगस्त को रिलीज हो रही हैं. रिलीज के साथ शाहिद अपने दूसरे बच्चें का भी इंतजार कर रहे हैं. इस साल अप्रैल में शाहिद ने बेटी मीशा के साथ एक प्यारी तस्वीर पोस्ट कर दूसरी बार पापा बनने की खबर को शेयर किया था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर मीरा और मीशा की कई तस्वीरें वायरल हुई.

मीरा ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि वह काम करना चाहती हैं लेकिन दूसरे बच्चें के बाद. मीरा इन दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबरें शेयर कर रही है. प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली क्रेविंग्स और परेशानियों को मीरा अपने फैंस के साथ शेयर कर रही है. शाहिद भी मीरा के साथ पूरा समय बिताने की कोशिश कर रहे हैं इसीलिए कई बार उन्हें लंच और डिनर डेट पर ले जाते हुए देखा गया है.

श्रद्धा कपूर के साथ शाहिद दूसरी बार काम कर रहे हैं. दोनों पहले फिल्म हैदर में काम कर चुके हैं. हाल ही में मीरा कपूर ने शाहिद के साथ अपनी बेडरुम सेल्फी शेयर की थी जिस पर कई फैंस के अच्छें कमेंट आए तो कुछ ने मीरा को ट्रॉल करना शुरु कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BkzhBEADxDo/?tagged=mirarajput

https://www.instagram.com/p/BkzgPI-jzUn/?tagged=mirarajput

https://www.instagram.com/p/BkzfrPvnIa7/?tagged=mirarajput

https://www.instagram.com/p/Bkzmsc3gxk2/?tagged=mirarajput

https://www.instagram.com/p/Bkzh8ujFkke/?tagged=mirarajput

https://www.instagram.com/p/Bkzf-H6DBUb/?tagged=mirarajput

https://www.instagram.com/p/BkzfdH5DtCb/?tagged=mirarajput

हार्पर बाजार के कवर पेज पर धड़क एक्टर ईशान खट्टर की गोद में नजर आईं जाह्नवी कपूर

खिचड़ी फेम एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक मीशा कपूर को मानती हैं अपनी लाइफ का सबसे बेस्ट गिफ्ट

https://www.youtube.com/watch?v=VQp_LzFsiN0

Tags