Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • पोस्टर से नदारद होने के बावजूद रथ यात्रा में पहुंचे शिवपाल

पोस्टर से नदारद होने के बावजूद रथ यात्रा में पहुंचे शिवपाल

आज से लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश की रथ यात्रा शुरू हो रही है. इसे लेकर पूरे शहर में बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में किसी में भी सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की फोटो नहीं है, लेकिन इन सब के बावजूद अखिलेश की विकास रथ यात्रा में शिवपाल शरीक हुए.

shivpal yadav, Rath Yatra, Akhilesh yadav, Mulayam singh, Lucknow, Samajwadi, Vikas Rath Yatra, Shivpal yadav
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2016 04:59:16 IST
लखनऊ. आज से लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश की रथ यात्रा शुरू हो रही है. इसे लेकर पूरे शहर में बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में किसी में भी सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की फोटो नहीं है, लेकिन इन सब के बावजूद अखिलेश की विकास रथ यात्रा में शिवपाल शरीक हुए.
 
यात्रा में शामिल हुए शिवपाल यादव ने कहा, मैं अखिलेश यादव को शुभकामना देना चाहता हूँ कि उनकी रथयात्रा सफल हो और यूपी में बीजेपी की सरकार ना बनने पाए. 2017 में समाजवादी पार्टी की सरकार बने. नेता जी की मेहनत की वजह से समाजवादी पार्टी का परचम पूरे प्रदेश में लहरा रहा है.’
 
 
तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह भी रथ यात्रा में पहुंचे हैं. वहीं इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने मारपीट भी की और एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी.
 
अखिलेश की यह यात्रा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अहम माना जा रहा है. हालांकि इस यात्रा से यह भी साफ हो जाएगा कि समाजवादी पार्टी में कितनी एकता है. सबसे बड़ा सवाल रथ यात्रा में शिवपाल के शामिल होने का है.

Tags