Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या भाभी जी घर पर हैं को अलविदा कहने जा रही हैं सौम्या टंडन, इस ट्वीट के बाद हुआ साफ

क्या भाभी जी घर पर हैं को अलविदा कहने जा रही हैं सौम्या टंडन, इस ट्वीट के बाद हुआ साफ

टीवी शो भाभी जी घर पर हैं की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने शो छोड़ने की खबर को खारिज करते हुए ट्विटर पर सफाई दी है. सौम्या टंडन अक्सर इंस्टाग्राम औऱ ट्विटर अकाउंट पर अपनी हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो शेयर करती रहती हैं. बता दें कि सौम्या टंडन शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म जब वी मेट में भी नजर आ चुकी हैं.

Is saumya tandon Quiting tv show bhabiji ghar par hain, here her tweet to answer this question
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2018 19:02:58 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने इस शो से घर-घर में पहचान बना ली है. सौम्या टंडन सौशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. इस बीच मीडिया में यह खबर फैल गई थी कि सौम्या टंडन बहुत ही जल्द टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं छोड़ने वाली हैं. अब सौम्या टंडन ने इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और सब कुछ साफ-साफ बता दिया है. जी हां सौम्या टंडन ने इस खबर को खारिज करते हुए बताया है कि वो भाभी जी घर पर हैं सीरियल से विदाई नहीं ले रही हैं.

दरअसल, सौम्या टंडन ने इस खबर को लेकर अपने ट्विटर पेज पर ट्वीट किया है. सौम्या टंडन ने अपनी ट्वीट में साफ-साफ लिखा है कि वो शो छोड़ कर नहीं जा रही हैं. सौम्या ने लिखा है- हेल्लो आप सभी की चिंता के लिए शुक्रिया. मुझे लीवर इंफेक्शन हुआ है जिसकी वजह से मैं एक हफ्ते की छुट्टी पर थी। पिछले तीन दिनों से भाबी जी घर पर हैं की शूटिंग नयेगांव में कर रही हूं. खबर है कि सौम्या उर्फ अनीता अब रिकवर होकर सेट कर वापस लौट आई हैं. 

बता दें कुछ महीने पहले सौम्या के शादी की खबर काफी सुर्खियों में थी. सुनने में आ रहा था कि उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ विवाह कर लिया है. हालांकि इस खबर पर अभी तक सौम्या की तरफ से ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

भाभी जी घर पर हैं की इस एक्ट्रेस के साथ विदेश में ड्राइवर ने किया ये खतरनाक काम

भाभी जी घर पर हैं’ की अनीता भाभी शो छोड़ कहां चल पड़ीं, वीडियो शेयर कर सौम्या टंडन फील कर रही हैं guilty

भाभी जी घर पर हैं की इस एक्ट्रेस की फोटो देखकर बॉलीवुड की हीरोइन भी भरेंगी पानी

 

Tags