Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • सोनम गुप्ता की बेवफाई पर क्रिकेटर्स ने दिए जवाब, देखें वीडियो

सोनम गुप्ता की बेवफाई पर क्रिकेटर्स ने दिए जवाब, देखें वीडियो

सोनम गुप्ता की बेवफाई के किस्से आजकल सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. 'सोनम गुप्ता बेवफा है' ये बात अब क्रिकेट के मैदान तक जा पहुंची है और इसकी सच्चाई पता लगाने के लिए दिग्गज क्रिकेटरों से सवाल भी पूछे जाने लगे हैं.

VVS Laxman, kapil dev, kiran more, dean jones, akash chopra, Sonam Gupta bewafa hai, Question, India Vs England, test match
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2016 16:15:04 IST
विशाखापट्टनम. सोनम गुप्ता की बेवफाई के किस्से आजकल सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ ये बात अब क्रिकेट के मैदान तक जा पहुंची है और इसकी सच्चाई पता लगाने के लिए दिग्गज क्रिकेटरों से सवाल भी पूछे जाने लगे हैं.
 
 
सोनम गुप्ता बेवफा हो सकती है?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने साथी कॉमेंटेटर से सोनम गुप्ता से जुड़े सवाल किए. उन्होंने पूछा कि क्या सच में कोई सोनम गुप्ता बेवफा हो सकती है? आकाश ने सवाल किया कि सोशल मीडिया पर जिस लड़की के बेवफा होने की चर्चा चल रही है उसमें कितनी सच्चाई हो सकती है.
 
आकाश ने यह सवाल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स, कपिल देव, किरण मोरे, वीवीएस लक्ष्मण से पूछे थे. जिसके बाद डीन जोन्स ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि सचमुच वह बेवफा है या नहीं. क्योंकि वो एक क्रिकेट विशेषज्ञ हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे मुद्दों पर बात करना उनका काम नहीं हैं.
 
 
ये सब सिर्फ अफवाहें
किरण मोरे ने जबाव देते हुए कहा कि उन्हें पता है कि सोनम गुप्ता कौन है. इसके बाद जब उनसे जोर देकर पूछा तो किरण ने हंसते हुए कहा ‘होगी..’. वीवीएस लक्ष्मण ने जवाब दिया कि अगर आकाश चोपड़ा कह रहे हैं कि वो बेवफा है, तो फिर होगी. वीवीएस ने आगे कहा कि आकाश चोपड़ा कभी झूठ नहीं बोलते. वहीं कपिल देव ने जवाब देते हुए कहा कि सोनम गुप्ता बेवफा नहीं हो सकती है. ये सब सिर्फ अफवाहें हैं.

Tags