Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • INDvENG: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार

INDvENG: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 204 रनों पर ही सिमट गई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 405 रनों का लक्ष्य दिया. चौथे दिन के खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं. भारत को जीत के लिए अब 8 विकेटों की दरकार है.

India, fourth day, second test match, England, Visakhapatnam, Team India, england team, team, test match, India v/s England, test team, Indian Cricket team, Test series, score, Live score, india news, Virat Kohli, lead
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2016 11:12:10 IST
विशाखापट्टनम. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 204 रनों पर ही सिमट गई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 405 रनों का लक्ष्य दिया. चौथे दिन के खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं. भारत को जीत के लिए अब 8 विकेटों की दरकार है.
 
 
मेहमान टीम के गिरे 2 विकेट
चौथे दिन 405 रनों का पीछा करने आई मेहमान टीम  को पहला झटका आर आश्विन ने दिया. अश्विन ने हमीद को अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर एलबीडब्ल्यू आउट कर अपनी टीम को 75 रनों के स्कोर पर पहली सफलता दिलाई. इसके बाद जडेजा ने कूक के रूप में टीम को दूसरी सफलता दिलाई. जडेजा ने 87 रनों के स्कोर पर कूक को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
 
 
इससे पहले दूसरी पारी में भारत की और से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की और से दूसरी पारी में ब्रोड और रशिद ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट लिए है. फिलहाल मेहमान टीम की और से जो रुट 5 रन बनाकर क्रीज पर टीके हुए हैं. मेहमान टीम को अभी जीत के लिए 318 रनों की जरूरत है.

Tags