Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • PM मोदी पर राहुल ने कसा तंज, कहा- सुपर प्राइम मिनिस्टर भी नहीं कह सकते, कोई नया रूप आया है

PM मोदी पर राहुल ने कसा तंज, कहा- सुपर प्राइम मिनिस्टर भी नहीं कह सकते, कोई नया रूप आया है

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी और कानपुर रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि उनका कोई नया रूप आया है, उन्हें सुपर प्राइम मिनिस्टर भी नहीं कह सकते. राहुल ने यह बात संसद से बाहर निकलते वक्त कही.

Rahul Gandhi, Congress, BJP, Narendra Modi, Prime minister, Demonetization, Note ban, Currency ban, 500 rs note, 1000 rs note, Parliament, Loksabha, Rajyasabha, Kanpur, Kanpur train Accident
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2016 08:06:11 IST
नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी और कानपुर रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि उनका कोई नया रूप आया है, उन्हें सुपर प्राइम मिनिस्टर भी नहीं कह सकते. राहुल ने यह बात संसद से बाहर निकलते वक्त कही. 
 
उन्होंने कहा, ‘आजकल कोई नया रूप आया है, सुपर प्राइम मिनिस्टर भी नहीं कह सकते, डिफाइन करने के लिए कोई नया शब्द निकालना पड़ेगा.’ इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के संसद में नहीं आने की बात उठाते हुए कहा कि उन्हें संसद में आने की क्या जरूरत है, वह तो आजकल दूसरे ही लेवल पर हैं.
 
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी फैसला लेने के लिए अपने मंत्रियों तक की बात नहीं सुनते हैं. वह केवल वह काम करते हैं जो उनके मन में आता है.
 
‘चुने हुए लोगों को कैश दिया जा रहा है’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से आम जनता को बहुत ही ज्यादा परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि लोगों का कहना है कि वह लोग लाइन में लगे हैं और बैंक के पीछे से डील हो रही है, चुने हुए लोगों को कैश दिया जा रहा है.
 
राहुल ने कहा, ‘जहां भी मैं गया, जिनसे भी बात की मैंने यही पाया की लोग परेशानी में हैं.’ बता दें कि राहुल गांधी आज सुबह-सुबह दिल्ली के इंदरलोक, आनंद प्रभात, जाकिरा, जहांगीरपुरी क्षेत्र में एक ATM पर गए थे, उन्होंने वहां लाइन में खड़े लोगों से बातचीत की और उनकी इस फैसले से होने वाली समस्याएं पूछीं. 
 
कानपुर रेल हादसे पर बोले राहुल
राहुल गांधी ने कानपुर रेल हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि पीएम मोदी को रेलवे ट्रैक की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिेए. उन्होंने कहा, ‘पीएम ने बुलेट ट्रेन पर भाषण दिया, लेकिन वह रेलवे ट्रैक की सुरक्षा और उसके रखरखाव पर बात क्यों नहीं करते.’

Tags