Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: घर में पैसों की किल्लत को दूर करेगा एस्ट्रोलॉजर जय मदान का ये महाउपाय

फैमिली गुरु: घर में पैसों की किल्लत को दूर करेगा एस्ट्रोलॉजर जय मदान का ये महाउपाय

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में घर में पैसों की कमी के बारे में बात की गई है. जय मदान ने घर में चल रही पैसों की कमी को दूर करने के लिए उपाय बताए है. साथ ही शो में पाच महाउपाय के बारे में बताया गया है जिसके प्रभाव से जीवन में चल रही सभी समस्या खत्म हो जाएगी

use these Jai Madaan Tips to get rid of all money problem
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2018 18:35:11 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो में फैमिली गुरु में पाच महाउपाय के बारे में बताया गया है. घर में पैसों की कमी से परेशान चल रहे थे जय मदान के उपाय से घर में चल रही पैसो की समस्या काफी हद कम होगी. वहीं शो में नौकरी में रुकी हुई प्रमोशन के बारे में भी बताया गया है. इन उपाय में करियर को लेकर आ रही संघर्ष को भी दूर करने के उपाय बताए गए है.

पहला महाउपाय- क्या आप पैसों की कमी से परेशान रहते हैं ? अपने घर में NORHT-EAST कोने में अगर शौचालय हो, तो तुरंत बंद कर दें. घर में बरकत होगी.

दूसरा महाउपाय- क्या नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा ? जिसे लेकर आप काफी परेशान रहते हैं. तो अब आप इसे उपाय को करे इससे आपकी प्रमोशन जल्द से जल्द होगी. दायें हाथ की छोटी अंगुली में 6 रत्ती का पन्ना चांदी या गोल्ड में पहने।

तीसरा महाउपाय- क्या आप मॉडलिंग के क्षेत्र में संघर्ष कर रहे हैं. दायें हाथ की RING FINGER में हीरा 30 CENT शुक्रवार को चांदी या गोल्ड में पहनें और ‘ऊँ राधेकृष्णाय नम:’ की एक माला जाप रोज करें

चौथा महाउपाय- क्या पढ़ाई में मन नहीं लग रहा ? एक पाव कच्चा दूध सिर से 3 बार उलटा घुमाकर मिट्टी के बर्तन में डालकर किसी कुत्ते को मंगल के दिन पिलाएं.

पांचवां महाउपाय- क्या संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो रही ? आप डॉक्टर से तो सलाह ले हीं. साथ ही ये उपाय भी करें. पुरुष दायें हाथ INDEX FINGER में 6 रत्ती का पुखराज बृहस्पतिवार को पहनें

फैमिली गुरु: जानिए सावन में आपकी हथेली पर कहां दिखते हैं धनवान बनने के संकेत

फैमिली गुरु: जानिए सावन में आपकी हथेली पर कहां दिखते हैं धनवान बनने के संकेत

Hariyali Teej 2018: 13 अगस्त को है हरियाली तीज, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

Tags