Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नोटबंदी का असर: मात्र 500 रुपए में शादी, चाय की चुस्की से बारातियों का स्वागत

नोटबंदी का असर: मात्र 500 रुपए में शादी, चाय की चुस्की से बारातियों का स्वागत

कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोट बैन करने के फैसले की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी उनको हो रही है जिनके घर में शादी है. नोटबंदी के कारण गुजरात के सूरत में ऐसी शादी हुई जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

Surat, Gujarat, Marriage, 500 Rs, Tea, Water, Wea water, RBI, RBI Notification, Norms, Cash Withdrawal, Rs 2.5 lakh, Purpose of Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2016 04:48:05 IST
सूरत. कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोट बैन करने के फैसले की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी उनको हो रही है जिनके घर में शादी है. नोटबंदी के कारण गुजरात के सूरत में ऐसी शादी हुई जिसे जानकर आपका इसके सही और गलत का फैसला खुद ही करें तो ज्यादा अच्छा होगा. 
भारत में शादियों में होने वाला खर्चा किसी से छिपा नहीं है. लाखों और करोड़ों के वारे-न्यारे दहेज और चमक-दमक में हो जाते हैं. लेकिन नोटबंदी की वजह से कैश की कमी के कारण सूरत में एक शादी महज 500 रुपये में ही निपट गई.
सुनने में ये थोड़ा अजीब लग रहा है, लेकिन यही सच है. नोटबंदी के कारण पर्याप्त मात्रा में कैश ना होने की वजह से एक जोड़े को केवल 500 रुपये के अंदर ही अपनी शादी निपटानी पड़ी.
इस शादी में आए मेहमानों को दावत के रूप में 56 तरह के पकवानों की जगह केवल चाय और पानी से ही काम चलाना पड़ा. कैश ना होने की वजह से मेहमानों के लिए कई तरह का खाना नहीं बनाया जा सका था, जिस वजह से मेहमान केवल चाय और पानी ही पीकर चले गए.
सूरत की 500 रुपये की शादी की दुल्हन का कहना है, ‘हमें पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले से काफी परेशानी हुई थी, क्योंकि हमारी शादी सेट हो चुकी थी. उसके बाद हमने शादी को कम से कम खर्चे में निपटाने का फैसला लिया और बिना किसी शोबाजी के मेहमानों को केवल चाय-पानी ही दिया.’
इस शादी की खास बात यह रही कि बारातियों ने लड़की पक्ष की ओर से किए गए इंतजाम को खुशी-खुशी स्वीकारा औऱ बिना किसी शिकायत के वर और वधु को आशीर्वाद दिया.
इस मामले में दूल्हे का कहना है कि क्योंकि शादी तय हो चुकी थी, कैंसिल करना मुश्किल था, इसलिए ग्रैंड शादी का प्लान ही कैंसिल कर दिया और चाय-पानी वाली शादी आयोजित करने का फैसला किया.
बता दें कि नोटबंदी के फैसले के बाद से जिसके घर में शादी है या जिनकी शादी होने वाली है उन्हें खासी दिक्कत हो रही है. हालांकि लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने शादी वालों के लिए 2.50 लाख रुपए निकालने की छूट दी है, लेकिन यह सिर्फ कार्ड दिखाने भर से नहीं हो पाएगा.
2.50 लाख रुपये निकालने के लिए कई तरह के पेपर्स दिखाने पड़ रहे हैं और साथ ही कई तरह की शर्तें भी रख दी गई है. रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि शादी के लिए जो लोग भी 2.50 लाख रुपए कैश निकालने आते हैं उन्हें बैंक के अधिकारी समझाएं कि जितना ज्यादा भुगतान वो चेक, डिमांड ड्राफ्ट, ऑनलाइन पेमेंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड वगैरह से करें, उतना अच्छा. फिर भी ना मानें तो आगे की ये शर्तें पूरी करवाइए. 

Tags