Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • सुरजेवाला ने नोटबंदी को बताया PM मोदी की ‘फेयर एंड लवली स्कीम’

सुरजेवाला ने नोटबंदी को बताया PM मोदी की ‘फेयर एंड लवली स्कीम’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर चुटकी लेते हुए उसे मोदी की फेयर एंड लवली स्कीम बताया है. सुरजेवाला ने कहा है कि कालेधन को गोरा करने के लिए प्रधानमंत्री ने यह स्कील लॉन्च की है.

Randeep surjewala, Narendra Modi, Pm Modi, Congress, Congress spokesperson, Demonetisation, Fair and lovely, Fair and lovely scheme, Notebandi
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2016 09:56:49 IST
नई दिल्ली. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर चुटकी लेते हुए उसे मोदी की फेयर एंड लवली स्कीम बताया है. सुरजेवाला ने कहा है कि कालेधन को गोरा करने के लिए प्रधानमंत्री ने यह स्कील लॉन्च की है.
 
उन्होंने कहा, ‘मोदी जी रोज कालेधन को गोरा करने के लिए स्कीम लॉन्च कर देते हैं, इसे कहते हैं मोदी की फेयर एंड लवली स्कीम.’ सुरजेवाला लगातार मोदी के नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे हैं. 
 
 
केवल सुरजेवाला ही नहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी नोटबंदी के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने नोटबंदी के फैसले की तुलना उरी हमले से करते हुए कहा था कि उरी हमले में भी इतने जवान नहीं शहीद हुए थे, जितने की नोटबंदी के फैसले के बाद से लोगों की मौत हुई.
 
वहीं राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा था कि अगर उन्हें भावनाएं दिखानी ही हैं तो वे संसद में आकर दिखाएं.
 
पूरा विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी का विरोध कर रहे हैं. संसद में रोज ही नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा होता है. इसके अलावा विपक्ष ने इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए 28 नवंबर को भारत बंद का ऐलान के साथ-साथ आक्रोश दिवस मनाने का भी फैसला किया है.  

Tags