Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Kerala Floods: राहत कैंप में तब्दील हुई मस्जिद, बाढ़ में बेघर हुए हिंदू परिवारों को दी जा रही शरण

Kerala Floods: राहत कैंप में तब्दील हुई मस्जिद, बाढ़ में बेघर हुए हिंदू परिवारों को दी जा रही शरण

केरल में आई बाढ़ के चलते यहां का उत्तरी मलप्पुरम इलाका पूरी तरह से तबाह हो गया. कई परिवार बेघर हो गए जिन्हें यहां की जुमा मस्जिद में आश्रय दिया गया. बेघर हुए सभी परिवार हिंदू समुदाय से हैं जिनकी खान-पान की व्यवस्था भी मस्जिद की ओर से की जा रही है.

kerala floods
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2018 12:12:06 IST

तिरुवनंतुपुरमः केरल में आई भयानक बाढ़ थमने के बाद बेघर हुए लोगों को आश्रय देने के लिए देश भर से मदद के लिए हाथ उठ रहे हैं. राहत कार्यों में अलग-अलग जगहों से सांप्रादायिक मिसाल कायम करने वाली खबरें भी आ रही हैं. राज्य के मलप्पुरम जिले में स्थित एक मस्जिद में हिदूं परिवारों के आश्रय औऱ खान-पान की व्यवस्था की गई है. बाढ़ के कारण कई हिंदू परिवार बेघर हो गए हैं जिन्हें मस्जिदों में सहारा दिया जा रहा है. वहीं बाढ़ के कारण प्रभावित हुए मंंदिर की सफाई करते हुए दो मुस्लिम युवकों की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

बता दें कि बाढ़ पीड़ितों को सहारा देने के लिए उत्तरी मलप्पुरम की जुमा मस्जिद राहत कैंप में तब्दील हो गई है. 8 अगस्त को हुई मूसलाधान बारिश के चलते ये इलाका पूरी तरह से तबाह हो गया था. जिस कारण 17 हिंदू परिवार बेघर हो गए थे जिनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं. इन बेघरों को मस्जिद में ठहरने की व्यवस्था की गई है साथ ही इनके खान-पान का ध्यान रखा जा रहा है. बेघरों के लिए खाना मस्जिद की कैंटीन में पकाया जा रहा है.

इस मामले पर चलियार गांव के पंचायत प्रमुख पीटी उस्मान ने बताया कि जुमा मस्जिद में करीब 78 लोगों को आश्रय दिया गया है. ये सभी हिंदू समुदाय से हैं. मस्जिद में ये राहत कैंप 8 अगस्त से चल रहा है. उस्मान ने बताया बाढ़ का पानी उतरने के बाद कई परिवार अपने-अपने घर भी लौट गए हैं. 

यह भी पढ़ें- केरल में बाढ़ से तबाह हुए घर को देखने पहुंचा शख्स रह गया भौचक्का, आंगन में घूम रहा था मगरमच्छ

केरल में विनाशकारी बाढ़ पर पिनराई विजयन से कांग्रेस बोली, दैवीय आपदा नहीं, ये 34 बांध खोलने में सरकार की है नकामयाबी

Tags