Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब मधुबाला के स्टाइल में नजर आईं माधुरी दीक्षित, ‘मुगल-ए-आजम’ के गाने पर डांस कर लूट ली महफिल

जब मधुबाला के स्टाइल में नजर आईं माधुरी दीक्षित, ‘मुगल-ए-आजम’ के गाने पर डांस कर लूट ली महफिल

बॉलीवुड में 90 दशक की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के आज भी सब कायल हैं. आजकल वे कलर्स टीवी पर आ रहे रियलिटी शो डांस दिवाने को जज कर रही हैं. जहां उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला के रूप में फिल्म 'मुगल-ए-आजम' के गाने 'मोहे पनघर पे' डांस कर सबकों चौंका दिया.

bollwood actress madhuri dixit nene in madhubala look perform dance at reality show dance deewane set
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2018 13:05:43 IST

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. लाखों दिलों की जान माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का हर कोई दिवाना है. काफी समय से बेशक माधुरी फिल्मों से दूर हैं लेकिन टीवी शो में लगातार दिखती रहती हैं. वर्तमान में माधुरी कलर्स टीवी पर आ रहे रियलिटी शो डांस दिवाने को जज कर रही हैं. शो में तुषार कालिया और शशांक खैतान भी माधुरी के साथ जज हैं. ऐसे में शो में जब माधुरी इस बार दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला के रूप में सबके सामने आईं तो लोग हैरान रह गए.

मधुबाला के लुक में माधुरी हू-ब-हू उनके जैसी लग रहीं थी. इतना ही नहीं माधुरी ने मधुबाला के रूप में फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ के गाने ‘मोहे पनघर पे’ डांस कर सबका दिल जीत लिया. माधुरी दीक्षित ने मधुबाला लुक में अपना फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा को सुंदर ड्रेस के लिए धन्यवाद भी बोला. बता दें कि माधुरी दिक्षित पिछले काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं. हालांकि बीते मई में आई मराठी फिल्म बकेट लिस्ट में नजर आईं थी.

https://www.instagram.com/p/BmdD_UlnZZV/?hl=en&taken-by=madhuridixitnene

https://www.instagram.com/p/Bmo-frRAB9G/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

याद है न अलीशा चिनॉय की मेड इन इंडिया अब उसका नया वर्जन आ गया है जो सच में धांसू है

OMG कंप्यूटर नहीं सिनेमाहॉल में एडिट की जा रही है आमिर खान की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान

 

Tags