Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • याद है न अलीशा चिनॉय की ‘मेड इन इंडिया’, अब उसका नया वर्जन आ गया है जो सच में धांसू है

याद है न अलीशा चिनॉय की ‘मेड इन इंडिया’, अब उसका नया वर्जन आ गया है जो सच में धांसू है

इंडियन पॉप सिंगर अलीशा चिनॉय ने अपने एल्बम 'मेड इन इंडिया' से म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचा दी थी. उस वक्त की जबर्दस्त हीट इस एल्बम ने अपनी एक अलग पहचान बनाई.

Alisha Chinai album Made In India, Made In India Video, Made In India, Pawni Pandey, Abhilekh Lal, Kartikeye Ojha, Niank Sharma, Hriday Jain
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2017 15:23:01 IST
मुंबई: इंडियन पॉप सिंगर अलीशा चिनॉय ने अपने एल्बम ‘मेड इन इंडिया’ से म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचा दी थी. उस वक्त की जबर्दस्त हीट इस एल्बम ने अपनी एक अलग पहचान बनाई.
 
इस एल्बम की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ‘मेड इन इंडिया’ गाना बजते ही आज भी लोग झूमने उठते हैं. लेकिन कुछ दिन पहले इस गाने को एक बार फिर से नए अंदाज में रिलीज किया गया है. इस नए वर्जन को अलिशा ने नहीं बल्कि गायक ‘पावनि पांडे’ ने गाया है.

पावनी ने यूट्यूब पर ‘मेड इन इंडिया’ वीडियो रिलीज किया है, इस गाने की सबसे खास बात यह है कि ये गाना इससे पहले अलीशा चिनॉय ने गाया था और पावनी ने इस गाने को अपने अंदाज में गाने की कोशिश की है यही बहुत बड़ी बात है. पावनी ने इस वीडियो को 15 अगस्त को रिलीज किया. अभी तक इस वीडियो को 4 हजार 300 व्यू मिल चुके हैं.
 
जी हां यह वही पावनी पांडे है जिन्होंने रईस मूवी में ‘लैला मैं लैला’ गाने से धूम मचाया था. पावनि ने बताया की रईस में लैला गाना उनके करियर का टर्निग पॉइंट रहा है, यह सांग उनको हमेशा से पसन्द था. 
 
 
पावनी अपने गानों को लेकर कहती हैं की इतनी बड़ी फिल्म में गाना उनके लिए एक अच्छा अनुभव रहा, इसके साथ अब वो आगे अपनी गायकी पर ध्यान दे रही है. इसके अलावा भी पावनि कई फिल्मो जैसे पुलिसगिरी, वेलकमबैक, गुलाबी गैंग में अपनी आवाज़ दे चुकी है. इसके अलावा अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म फिलोरी ‘साहिबा’ भी गाया है.
 
 
वहीं दूसरी तरफ अलीशा चिनॉय की गायकी के इतिहास पर नजर डालें तो उनका कोई जोड़ नहीं. अलीशा ने शुरुआत के दिनों में बप्पी दा के साथ काफी काम किया और उसके बाद करिश्मा कपूर, स्मिता पाटिल, दिव्या भारती, माधुरी दिक्षित , जूही चावला, श्री देवी.
 
 
कंटेम्पररी हीरोइनों में से अलीशा ने कंगना और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी जानी मानी एक्ट्रेसिस के लिए भी गाने गाए. ‘बंटी और बबली’ के गाने ‘कजरारे’ के लिए अलीशा चिनॉय को बेस्ट सिंगर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. अलीशा ने ‘इंडियन आइडल 3’ की जज के रूप में टीवी की दुनिया में भी कदम रखा. 
 

Tags