Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • किसी को भाया देसी मुंडा तो किसी को विदेशी, 2016 में इन मशहूर एक्ट्रेस ने रचाई शादी…

किसी को भाया देसी मुंडा तो किसी को विदेशी, 2016 में इन मशहूर एक्ट्रेस ने रचाई शादी…

साल 2016 को अलविदा कहने का वक्त आ गया है और जल्द ही हम नए साल 2017 में कदम रखने वाले हैं. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उन एकट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल शादी के बंधन में बंध गई हैं.

Bollywood Marriages Of 2016, Bollywood Celebrities Marriages, Bollywood Year Ender, Preity Zinta, Urmila Matondkar, Bipasha Basu, Asin, Amrita Rao, Hezal Keech, special report on 2016
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2016 07:37:38 IST
नई दिल्ली. साल 2016 को अलविदा कहने का वक्त आ गया है और जल्द ही हम नए साल 2017 में कदम रखने वाले हैं. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उन एकट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल शादी के बंधन में बंध गई हैं.
 
प्रीति जिंटा
 
Inkhabar
 
प्रीति जिंटा ने इस साल अपनी उम्र से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से शादी की है. उन्होंने यह शादी 29 फरवरी को लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. इतना ही नहीं लॉस एंजिलिस में शादी करने के बाद प्रीति जिंटा ने अपने करीबी दोस्तों के लिए मुंबई में रिसेप्शन भी रखा था. 
 
उर्मिला मातोंडकर
 
Inkhabar
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने इस साल मार्च के महीनें में अपने से 9 साल छोटे मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी हालांकि शादी का फंक्शन काफी प्राइवेट रखा गया था. बता दें कि  मोहसिन कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल हैं और जोया अख्तर की फिल्म ‘लक बाय चांस’ में काम कर चुके हैं.
 
 
बिपाशा बासु
 
Inkhabar
 
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने इसी साल एक्टर करण ग्रोवर से शादी की है. बिपाशा और करण 30 अप्रैल 2016 को पूरे रीति -रिवाज के साथ एक-दूसरे से शादी के पवित्र बंधन में बंध गये. बता दें कि बिपासा बासु शादी से पहले आखिरी बार फिल्म ‘अलोन’ में नजर आईं थी, जिसमें उन्होंने करण ग्रोवर के को-स्टार के रूप में भूमिका निभाई थी.
 
हेजल कीच
 
Inkhabar
 
इनके अलावा सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस हेजल कीच ने मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ कुछ दिनों पहले ही शादी कर ली है. दोनों ने पहले तो चंड़ीगढ़ में और फिर इसके बाद गोवा में शादी की है. 
 
 
असिन
 
Inkhabar
 
साल 2008 में आई आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ से बॉलीवुड में फैम पा चुकीं असिन थोडरमल ने भी इसी साल शादी रचाई है. असिन और माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा की वेडिंग सेरेमनी 19 जनवरी को दिल्ली में हुई थी. दोनों की शादी क्रिश्चियन और हिंदू परम्परा के मुताबिक हुई थी.
 
 
अमृता राव
 
Inkhabar
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने ब्वॉयफ्रेंड और आरजे अनमोल से इसी साल शादी की है. उन्होंने मई के महीने मुंबई के एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए. शादी में अमृता और अनमोल के फैमिली मेंबर्स और रिलेटिव्स के अलावा चुनिंदा फ्रेंड्स ही शामिल थे. खबर आ रही थी कि अमृता अनमोल को करीब 7 साल से डेट कर रही थीं.
 

Tags