Inkhabar

LG और केजरीवाल के बीच इन 10 बातों पर हुई थी भयंकर जंग

दिल्ली के उपराज्यपाल के इस्तीफे की खबर ने दिल्ली की राजनीति में खलबली मचा दी है. बता दें कि आज नजीब ने केंद्र सरकार को इस्तीफा सौंप दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता को सहयोग और प्रेम के लिए खासकर राष्‍ट्रपति शासन के एक साल के समय तक को लेकर धन्‍यवाद दिया है.

Najeeb Jung, Lieutenant-Governor, LG Najeeb Jung resigns, New Delhi, Lieutenant Governor, Government of India, central govenment, Narendra Modi, Modi government, Arvind Kejriwal, Delhi Government, AAP, Aam Aadmi Party, supreme court
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2016 11:59:57 IST
नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल के इस्तीफे की खबर ने दिल्ली की राजनीति में खलबली मचा दी है. बता दें कि आज नजीब ने केंद्र सरकार को इस्तीफा सौंप दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता को सहयोग और प्रेम के लिए खासकर राष्‍ट्रपति शासन के एक साल के समय तक को लेकर धन्‍यवाद दिया है.
 
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही जंग और उनके बीच लगातार खींचतान की खबरें आती रही है. जंग 9 जुलाई 2013 से इस पद पर थे और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से अधिकार पर तकरार की वजह से लगातार चर्चा में रहते थे.
 
 
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और उप-राज्यपाल के बीच अधिकार के झगड़े में यह कहकर उप-राज्यपाल को झटका दिया था कि चुनी हुई सरकार के पास कुछ तो अधिकार होना चाहिए. अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्री और आम आदमी पार्टी लगातार यह आरोप लगाती रही है कि केंद्र सरकार के इशारे पर एलजी जंग उसके काम में रोड़े अटकाते हैं और उनके इशारे पर अफसर तक मंत्री की बात नहीं सुनते.
 
 
आपको बताते है कि अभी तक नजीब जंग और केजरीवाद के बीच किन-किन मु्द्दों पर खींचतान हुई है
 
DCW बनाम LG 
अजीबोगरीब घटनाक्रम के बीच दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के सदस्य सचिव पद पर उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त सदस्य ने अपना कार्यभार संभाल लिया लेकिन डीसीडब्ल्यू ने उनके पदभार संभालने को ‘अवैध’ और ‘अस्वीकार्य’ करार देते हुए नामंजूर कर दिया. हालांकि उनके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश पर नियुक्त एक अन्य सदस्य ने अपना कार्यभार संभाल लिया.
 
 
डीईआरसी प्रमुख को हटाए जाने को लेकर विवाद 
दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) के अध्यक्ष कृष्णा सैनी को हटाए जाने को लेकर उपराज्यपाल एवं दिल्ली की आप सरकार के बीच एक और विवाद छिड़ गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल के आदेश को रद्द करते हुए आरोप लगाया है कि यह राष्ट्रीय राजधानी में बिजली दरें बढ़ाने की साजिश का हिस्सा है.
 
 15 वकीलों की नियुक्ति रद्द करने के उपराज्यपाल के फैसले को आप सरकार ने किया खारिज
दिल्ली सरकार ने अपने द्वारा नियुक्त किए गए 15 वकीलों की नियुक्ति रद्द करने के उपराज्यपाल नजीब जंग के फैसले को खारिज कर दिया जिससे उपराज्यपाल कार्यालय एवं आप सरकार के बीच टकराव के एक और दौर की आशंका पैदा हो गई है.
 
 
जंग ने विधायक निधि में 250 फीसदी बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव वाली फाइल लौटाई
दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने सभी 70 विधायकों की स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एलएडी‌) के तहत आवंटन में एक ही बार 10-10 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी से जुड़ी फाइल आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को लौटा दी है. जंग ने यह भी जानना चाहा है कि बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को कैसे सही ठहराया जा सकता है और मौजूदा विधायक निधि के उपयोग की स्थिति क्या है.
 
नजीब जंग ने आप सदस्य के काम करने के तरीके पर उठाया सवाल 
उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को फिनलैंड से लौटने के लिए फैक्स भेजने के बाद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन और कपिल मिश्रा जंग से मिलने उनके कार्यालय गए लेकिन उप राज्यपाल के वहां न होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई जिसके बाद दोनों पक्षों में नया वाकयुद्ध शुरू हो गया.
 
जंग ने कहा केजरीवाल, सिसोदिया पर से केस वापस लेने की डील कर रही है
दिल्ली में सीएम केजरीवाल बनाम एलजी नजीब जंग की लड़ाई नए मोड़ पर आ गई है। जंग ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर डील करने का आरोप लगाया है
 

Tags