Inkhabar

ये बातें सुनकर खुद को रोक नहीं पाएगा आपका पार्टनर

कई लोग रोमांटिक होते हैं लेकिन शर्म के कारण कुछ बातें बोल नहीं पाते. लड़कियों के साथ यह समस्या ज्यादा होती है. ब्वॉयफ्रेंड क्या सोचेगा यह सवाल पहले खड़ा हो जाता है.

love, love tips, romance, lifestyle, love story
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2016 18:19:07 IST
नई दिल्ली : कई लोग रोमांटिक होते हैं लेकिन शर्म के कारण कुछ बातें बोल नहीं पाते. लड़कियों के साथ यह समस्या ज्यादा होती है. ब्वॉयफ्रेंड क्या सोचेगा यह सवाल पहले खड़ा हो जाता है. लेकिन, शायद आपको पता न हो कि आपकी बातें आपके पार्टनर को बहुत अच्छी लग सकती हैं और उन्हें एक्साइट भी कर सकती हैं. 
 
 
जैसे कि मान लीजिए आपको कहना है कि ‘मैं तुम्हें चाहती हूं, अभी!’, तो ऐसा कहना हिंदी में बहुत अजीब लगता है. इससे वाक्य की गहराई भी खत्म हो जाती है. ऐसे में इस वाक्य को अंग्रेजी में ‘आई वॉन्ट यू नाओ!’ कहना ज्यादा प्रभाव छोड़ता है. 
 
 
आपने सोचा न हो लेकिन आपके पार्टनर को डर्टी टॉक अच्छी लग सकती है. ऐसे में डर्टी टॉक की पहल आप भी कर सकती हैं. इसकी शुरुआत कुछ इस तरह हो सकती है कि जैसे आप उनसे पूछ सकते हैं कि उन्हें आप में कौन-सी बात सबसे ज्यादा हॉट लगती है. आप उन्हें उकसाने के लिए यह भी पूछ सकती हैं कि ‘क्या तुम अच्छे किसर हो?’ इसके बाद आपका पार्टनर रोमांटिक हुए बिना नहीं रह पाएगा. 
 

Tags