Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फोर्ब्स इंडिया ने जारी की लिस्ट, शाहरुख को पीछे छोड़ सलमान खान टॉप पर, विराट फेम में नंबर 1

फोर्ब्स इंडिया ने जारी की लिस्ट, शाहरुख को पीछे छोड़ सलमान खान टॉप पर, विराट फेम में नंबर 1

फोर्ब्स मैगजीन ने साल 2016 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सलमान से लेकर शाहरुख और सचिन से लेकर विराट सभी को शामिल किया गया है.

Salman Khan‬, ‪Forbes‬, ‪India, Forbes India Magazine, Shahrukh Khan, Virat kohali,  film stars, Top Ten Celebrity, Entertainment News, Bollywood News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2016 07:23:22 IST
मुंबई: फोर्ब्स मैगजीन ने साल 2016 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सलमान से लेकर शाहरुख और सचिन से लेकर विराट सभी को शामिल किया गया है. इस लिस्ट में शाहरुख को पीछे छोड़ सलमान खान 2016 के सबसे ज्यादा कमाने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं.
 
 
फोर्ब्स इंडिया की इस सेलिब्रिटी-100 लिस्ट के टॉप 10 में 7 बॉलीवुड स्टार्स हैं. फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक साल भर में सलमान ने 270 करोड़ रुपए कमाए हैं यानी इनकी रोज की कमाई 74 लाख रुपए की कमाई है.  इस लिस्ट में 221 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर शाहरुख खान हैं. तीसरे नंबर पर जगह बनाई है विराट कोहली ने जिनकी कमाई तो सिर्फ 134 करोड़ है. 
 
 
 
एयरलिफ्ट, रुस्तम और हाउसफुल 3 की कमाई ने  अक्षय कुमार को नंबर 4 पर पहुंचा दिया है. पांचवे नंबर पर टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी है. धोनी अपनी बायोपिक एमएसडी के दम पर टॉप फाइव में बरकरार हैं. 
 
इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण  नंबर 6 पर हैं. उनके बाद सचिन तेंदुलकर सातवें, प्रियंका चोपड़ा आठवें, अमिताभ बच्चन नौवें और ऋतिक रोशन दसवें नंबर पर रहे. आपको बता दें कि फोर्ब्स ने यह सूची कमाई के साथ साथ रैंकिंग के लिए फेम यानि टीवी, अखबार, फेसबुक और ट्विटर पर नाम की चर्चा को भी आधार बनाया गया है.
 
फेम में विराट नंबर 1 पर-
 
फोर्ब्स के अनुसार सलमान खान फेम के मामले में नंबर 2 पर वहीं क्रिकेटर विराट कोहली नंबर 1 पर हैं. इसके अलावा बिग बी का क्रेज अब भी बरकरार है, फेम में वह 5वें नंबर हैं जबकि उनकी कुल कमाई सिर्फ 32.62 करोड़ ही रही.
 
 
आपको बतां दें कि सलमान और शाहरुख दोनों फोर्ब्स लिस्ट में टॉप पोजिशन पर रहे हैं. पिछले साल कमाई के मामले में शाहरुख नंबर वन पर थे. शाहरुख की पिछले साल की कुल कमाई 257 करोड़ रुपए की थी.
 
फोर्ब्स की 10 सेलिब्रिटी की लिस्ट –
 
1. सलमान खान: 270 करोड़ रुपए
2. शाहरुख खान : 221.75 करोड़ रुपए
3. वि‍राट कोहली : 134.44 करोड़ रुपए
4. अक्षय कुमार : 203.03 करोड़ रुपए
5. महेंद्र सिंह धोनी : 122.48 करोड़ रुपए
6. दीपि‍का पादुकोण : 69.75 करोड़ रुपए
7. सचि‍न तेंदुलकर : 58 करोड़ रुपए
8. प्रि‍यंका चोपड़ा : 76 करोड़ रुपए
9. अमि‍ताभ बच्‍चन : 32.62 करोड़ रुपए
10. रि‍ति‍क रोशन : 90.25 करोड़ रुपए

Tags