Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान से दुश्मनी भुलाकर CPEC में शामिल हो भारत: चीनी मीडिया

पाकिस्तान से दुश्मनी भुलाकर CPEC में शामिल हो भारत: चीनी मीडिया

पाकिस्तान के बाद चीन मीड़िया ने भी मांग की है कि भारत को पाकिस्तान के साथ दुश्मनी भुलाकर सीपीईसी (चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे) में हो जाना चाहिए. आधिकारिक चीनी मीडिया ने कहा है कि तकरीबन 46 अरब डॉलर से बने इस आर्थिक कॉरिडोर से जुड़ने के पाकिस्तानी जनरल की पेशकश को भारत स्वीकार करें.

CPEC, China Pakistan Economic Corridor,  China, India, Pakistan, Chinese Media, Gwadar Port
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2016 08:43:57 IST
नई दिल्ली : पाकिस्तान के बाद चीन मीड़िया ने भी मांग की है कि भारत को पाकिस्तान के साथ दुश्मनी भुलाकर सीपीईसी (चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे) में हो जाना चाहिए. आधिकारिक चीनी मीडिया ने कहा है कि तकरीबन 46 अरब डॉलर से बने इस आर्थिक कॉरिडोर से जुड़ने के पाकिस्तानी जनरल की पेशकश को भारत स्वीकार करें. 
 
चीन के सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ में छपी खबर में कहा गया है कि नई दिल्ली को सीपीईसी से जुड़ने के लिए पाकिस्तान की ओर से कई गई पेशकश पर विचार करना चाहिए. चीनी मीडिया ने कहा है कि भारत सीपेक से खुलने वाले नए व्यापार मार्गों से अपने निर्यात बढ़ा सकता है. वहीं, इस आर्थिक कॉरिडोर से भारत चीन के साथ अपने आर्थिक नुकसान को कम कर सकता है.
 
 
 
‘ग्लोबल टाइम्स’ के अनुसार ऐसे मौके कम ही मिलते हैं. भारत को कॉरिडोर में शामिल होने के लिए जल्दी ही सही एटिट्यूड दिखाना होगा. अगर भारत ऐसा नहीं करता तो इस बात की भी संभावना है कि पाक में विरोध के स्वर उठने लगें. चीन के विदेश मंत्रालय की स्पोक्सपर्सन हुआ चुनयिंग ने कहा कि हमारे नजरिए से CPEC बिजनेस के लिए एक को-ऑपरेशन फ्रेमवर्क है. CPEC चीन के ‘वन बेल्ट वन रोड’ प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है. ये एक ओपन प्रपोजल है जिसमें हम पाकिस्तान और किसी तीसरे देश के साथ मिलकर काम कर सकते हैं. 
 
 
 

Tags