Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • खिलाड़ियो ने देश को गौरवान्वित किया : पीएम नरेंद्र मोदी

खिलाड़ियो ने देश को गौरवान्वित किया : पीएम नरेंद्र मोदी

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' की. दूसरे मुद्दों के अलावा पीएम ने इस बार खिलाड़ियों की प्रशंसा भी की और अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें बधाई भी दी.

Narendra Modi, man ki baat, Hockey India, Indian Cricket team, India Vs England
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2016 10:46:48 IST
नई दिल्ली : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ किया. दूसरे मुद्दों के अलावा पीएम ने इस बार खिलाड़ियों की प्रशंसा भी की और अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें बधाई भी दी.
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के 15 साल बाद जूनियर वर्ल्ड कप जीतने पर टीम की तारीफ की और साथ में बधाई भी दी. पीएम ने कहा कि देश की जूनियर हॉकी टीम ने 15 सालों बाद हॉकी वर्ल्ड कप जीतकर देश का मान बढ़ाया है.
 
 
देश को किया गौरवान्वित
वहीं उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में शानदार 4-0 से जीत दर्ज करने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि देश के पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है.
 
 
बता दें कि लखनऊ में खेले गए जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया. वहीं क्रिकेट में टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम पर 4-0 से जीत दर्ज की.

Tags