Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आज अपने बर्थडे पर सलमान देंगे फैन्स को ये खास तोहफा…

आज अपने बर्थडे पर सलमान देंगे फैन्स को ये खास तोहफा…

बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. यूं तो बर्थडे के मौके पर बर्थटे ब्वॉय को तोहफा दिया जाता है, लेकिन बॉलीवुड के भाई सलमान अपने ही जन्मदिन के दिन अपने फैन्स को तोहफा देने वाले हैं.

Salman Khan, Being in touch, Being Human, Happy Birthday salman khan, mobile app, discount in being human clothing
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2016 03:30:12 IST

मुंबई : बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. यूं तो बर्थडे के मौके पर बर्थटे ब्वॉय को तोहफा दिया जाता है, लेकिन बॉलीवुड के भाई सलमान अपने ही जन्मदिन के दिन अपने फैन्स को तोहफा देने वाले हैं.

 
सलमान खान आज अपने फैन्स के लिए एक खास तोहफा ‘बीइंग इन टच’ नाम का मोबाइल एप लॉन्च करने वाले हैं. वह अपने इस एप को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. आज 27 दिसंबर के दिन सलमान खान यह एप 11 बजे लॉन्च करने के साथ ही एक और तोहफा दे रहे हैं.
 
 
सलमान अपने फैन्स को बीइंड ह्यूमन पर ऑफर दे रहे हैं. 51 साल के हो गए सलमान खान ने अपने बर्थडे को सभी के लिए खास बनाने का फैसला करते हुए बीइंग ह्यूमन पर ऑफर दिया है. दंबग खान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि ‘बीइंड ह्यूमन’ से खरीदारी करेंगे तो उन्हें उसमें 51 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
 
 
सलमान ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने फैन्स से कहा था कि अगर आप मुझसे जुड़ना चाहते हैं तो इस एप के जरिए जुड़ सकते हैं. सोहेल खान के बर्थडे के ठीक एक दिन पहले सलमान ने इस खास एप के बारे में जानकारी दी थी.
 
साल 1965 को 27 नवंबर के दिन जन्मे बॉलीवुड के इस दंबग खान का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पूरा हिंदुस्तान काफी उत्साहित है. ट्विटर पर सलमान को हर तरफ से शुभकामनाएं दी जा रही हैं.
 

Tags