Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब चुनाव में सीएम केजरीवाल ने बादल के खिलाफ जरनैल सिंह पर लगाया दाव

पंजाब चुनाव में सीएम केजरीवाल ने बादल के खिलाफ जरनैल सिंह पर लगाया दाव

जरनैल सिंह, प्रकाश सिंह बादल के गृह क्षेत्र लांबी से उनके खिलाफ चुनाव मैदान में होंगे.बादल के गृह क्षेत्र लंबी के कोलियांवाली में आयोजित रैली में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बादल को उनके क्षेत्र में ही घेरेंगे और मात देंगे।

Punjab Election, Punjab Assembly election 2017, AAP, Aaam Aadmi Party, Arvind Kejirwal, CM prakash singh badal
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 13:56:44 IST

नई दिल्ली: अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष ने पंजाब चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. पंजाब की लडाई इस बार खासी दिलचस्प हो गई है क्योंकि दिल्ली फतह करने वाली आम आदमी पार्टी भी इस बार चुनाव मैदान में है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम पिछले कई दिनों से पंजाब में अलग-अलग जगहों पर जनता को संबोधित कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें- पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर परिवार को एक नौकरी देंगे: अमरिंदर

इस बीच आज सीएम केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ आप नेता और दिल्ली से विधायक जरनैल सिंह को खड़ा करने का एलान किया. जरनैल सिंह, प्रकाश सिंह बादल के गृह क्षेत्र लांबी से उनके खिलाफ चुनाव मैदान में होंगे.बादल के गृह क्षेत्र लंबी के कोलियांवाली में आयोजित रैली में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बादल को उनके क्षेत्र में ही घेरेंगे और मात देंगे।

पढ़ें- Breaking: बीजेपी में शामिल हुईं सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर

सीएम केजरीवाल ने कहा कि बड़े बादल यानी प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ जरनैल सिहं और छोटे बादल यानी सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ सांसद भगवंत मान चुनाव लड़ेंगे.  

 

 

Tags