Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • धमाकेदार ऑफर: संजय दत्त की बायोपिक का टाइटल बताओ और iPhone ले जाओ

धमाकेदार ऑफर: संजय दत्त की बायोपिक का टाइटल बताओ और iPhone ले जाओ

इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक की सुर्खियों में बनी हुई है. पहले यह फिल्म स्टार-कास्ट को लेकर सुर्खियों में बनी थी. अब फिल्म टाइटल को लेकर चर्चा में है. फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. इसलिए डायरेक्टर राजू हिरानी ने एक नया आइडिया निकाला है. उन्होंने फिल्म का टाइटल ढूंढने के लिए एक कॉम्पिटिशन रखा है.

Sanjay Dutt, Raju Hirani, Sanjay Dutt Biopic, iPhone 7, Ranbir kapoor, Sonam Kapoor, Bollywood News, Entertainment News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2016 03:13:38 IST
मुंबई: इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक की सुर्खियों में बनी हुई है. पहले यह फिल्म स्टार-कास्ट को लेकर सुर्खियों में बनी थी. अब फिल्म टाइटल को लेकर चर्चा में है. फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. इसलिए डायरेक्टर राजू हिरानी ने एक नया आइडिया निकाला है. उन्होंने फिल्म का टाइटल ढूंढने के लिए एक कॉम्पिटिशन रखा है.
 
 
 
 
यह कॉम्पिटिशन हिरानी के ऑफिस के हर डिपार्टमेंट के लिए खुला है. जिसके मुताबिक जो भी फिल्म का परफेक्ट टाइटल बताएगा उसे उसे वह 256 जीबी वाला एक आईफोन-7 प्लस गिफ्ट में देंगे. इस फोन की कीमत 92 हजार रुपए है. इसके लिए हिराने ऑफिस में एक बॉक्स रखा है. जहां लोग चिट में फिल्म का नाम लिख कर डालेंगे और यह बॉक्स जनवरी में खुलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कॉम्पिटिशन में रणबीर कपूर और सोनम कपूर भी हिस्सा ले सकते हैं.
 
 
 
 
खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म का नाम फिलहाल ‘दत्त’ रखा गया है. जब तक राजू हिरानी फिल्म के लिए एक परफेक्ट टाइटल फाइनल नहीं करते तब तक टाइटल यही माना जाएगा.
 
 
 
 
गौरतलब है कि संजय की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर उनका रोल निभाएंगे. उनके साथ सोनम कपूर भी हैं. फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू होने वाली हैं. फिल्म में संजय के पिता सुनील दत्त के रोल में अक्षय खन्ना और मां को रोल में तब्बू नजर आ सकती हैं.

Tags