Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • खादी को बढ़ावा देने की MP सरकार की मुहिम, सप्ताह में एक दिन खादी पहनेंगे सरकारी कर्मचारी

खादी को बढ़ावा देने की MP सरकार की मुहिम, सप्ताह में एक दिन खादी पहनेंगे सरकारी कर्मचारी

मध्य प्रदेश सरकार ने खादी को बढ़ावा देने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है, जिसके तहत सरकार ने सरकारी कर्यचारियों को कम से कम सप्ताह में एक दिन खादी के कपड़े पहनने का फरमान सुनाया है. प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर राज्य के शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों को हफ्ते में एक दिन खादी ड्रेस पहनने का फरमान सुनाया है.

Madhya Pradesh Government, Shivraj Singh Chauhan, Khadi, Khadi Clothes, Government Employee, Dress Code
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2016 04:59:29 IST
भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार ने खादी को बढ़ावा देने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है, जिसके तहत सरकार ने सरकारी कर्यचारियों को कम से कम सप्ताह में एक दिन खादी के कपड़े पहनने का फरमान सुनाया है. प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर राज्य के शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों को हफ्ते में एक दिन खादी ड्रेस पहनने का फरमान सुनाया है.
 
 
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव एम.के. वार्ष्णेय ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में कर्मचारियों और अधिकारियों से स्वेच्छा के आधार पर सप्ताह में एक दिन खादी वस्त्र की पोशाक पहनने की अपील की गई है. खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की ओर से एक माह पहले यह प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को भेजा गया था. इसमें खादी को बढ़ावा देने की बात कही गई थी. 
 
 
वहीं सरकार के इस फरमान पर सवाल भी उठने लगे हैं. मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने शासन के इस आदेश पर सवाल उठाए हैं. संघ के प्रांतीय महामंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा ने कहा है कि खादी के वस्त्र बहुत महंगे होते हैं, जिन्हें वहन करना लघु वेतन कर्मचारियों के लिए आसान नहीं होगा. 
 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में काबिज होने के बाद ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश के हर घर में खादी के एक वस्त्र अपनाने की भावनात्मक अपील की थी. प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद पिछले एक साल में खादी वस्त्रों की बिक्री में खासा इजाफा हुआ है.

Tags