Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सपा विधायक का गनर हुआ करोड़पति, रातों-रात खाते में आए 99 करोड़ रुपए!

सपा विधायक का गनर हुआ करोड़पति, रातों-रात खाते में आए 99 करोड़ रुपए!

सपा के विधायक इरफान सोलंकी के बॉडीगार्ड के खाते में 99 करोड़ रूपए जमा हो गए हैं. मंगलवार की शाम को जब इरफान सोलंकी के बॉडीगार्ड गुलाम जिलानी सिद्दीकी SBI के एटीएम में रुपये निकालने पहुंचे तो अकाउंट में पड़ा बैलेंस देखकर हैरान रह गए.

Kanpur, SP MLA, Irfan Solanki, 99 Crore Rupees, SBI ATM
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2017 13:56:14 IST
कानपुर: सपा के विधायक इरफान सोलंकी के बॉडीगार्ड के खाते में 99 करोड़ रूपए जमा हो गए हैं. मंगलवार की शाम को जब इरफान सोलंकी के बॉडीगार्ड गुलाम जिलानी सिद्दीकी SBI के एटीएम में रुपये निकालने पहुंचे तो अकाउंट में पड़ा बैलेंस देखकर हैरान रह गए. सिद्दीकी के मुताबिक उनके अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 73,000 रूपए होने चाहिए थे.
 
सिद्दीकी ने पूरा मामला विधायक को बताया, जिसके बाद विधायक ने सिटी मैजिस्ट्रेट को सूचना दी. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि ऐसा बैंक के सिस्टम की कोई तकनीकी दिक्कत की वजह से हुआ है या कुछ और बात है. 
 
Inkhabar
 
इरफान सोलंकी कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल गुलाम जिलानी सिद्दीकी पिछले कई साल से विधायक इरफान सोलंकी के गनर के तौर पर तैनात हैं.
 
 
मंगलवार की शाम करीब पौने 8 बजे वो SBI के जोनल ऑफिस के बाहर लगे एटीएम पर रुपये निकालने गए थे. वहां पर उनके रुपये तो नहीं निकले, लेकिन अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए उन्होंने स्टेटमेंट निकाला तब इस बात का खुलासा हुआ.
 
सिद्दीकी और सोलंकी SBI में अपनी शिकायत दर्ज कराने के बारे में विचार कर रहे हैं.

Tags